Happy Gandhi Jayanti 2023 Shayari, Wishes: खादी मेरी शान है... इन शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस के जरिए दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: महात्मा गांधी के जन्म दिवस को गांधी जयंती के रूप में मनया जाता है। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। ऐसे में यहां हम आपके लिए गांधी जयंती के विशेज, इमेजेस, कोट्स, शायरी, मैसेजेस, स्टेटस, वॉलपेपर्स लेकर आए हैं। इसे भेज आप अपनों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Gandhi Jayanti 2023 Shayari, Wishes: कुछ इस अंदाज में दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: महात्मा गांधी भारतीय इतिहास के एक ऐसे पुरोधा थे, जिसने अंग्रेजी हुकूमत को नाको चने चबाने के लिए मजबूर (Happy Gandhi Jayanti 2023) कर दिया। महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद (Gandhi Jayanti 2023 Wishes) गांधी थी। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनके पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम (Gandhi Jayanti Wishes) पुतलीबाई था। महात्मा गांधी अपने तीनों भाई बहनों में सबसे (Gandhi Jayanti Wishes In Hindi) छोटे थे।
महात्मा गांधी आजादी के आंदोलन के एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर (Gandhi Jayanti Quotes In Hindi) दिया था। उन्होंने अहिंसक तरीके से ना केवल ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आवाज उठाई बल्कि कई आंदोलनों में अहम भूमिका भी निभाई।
महात्मा गांधी को सत्य व अहिंसा के पुजारी के रूप में भी जाना जाता है। आज भी महात्मा गांधी के अहिंसा की मिसाल दी जाती है। अहिंसा को परम धर्म मानने वाले गांधी जी की जन्म जयंती को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी कार्यालयों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही लोग एक दूसरे को महात्मा गांधी के कोट्स भेज उन्हें गांधी जयंती की बधाई भी देते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए महात्मा गांधी के शानदार कोट्स, अनमोल विचार लेकर आए हैं, इसे अपनों संग साझा कर आप गांधी जयंती की बधाई दे सकते हैं।
Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messagesसाबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Happy Gandhi Jayanti 2023गांधी के विचार आज भी हैं हमें याद,
हर पल हमारे महात्मा होते हैं साथ।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Happy Gandhi Jayanti 2023
Happy Gandhi Jayantiसीधा-साधा वेश था, न कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Gandhi Jayanti In Hindiखादी मेरी शान है, कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है, और हिंदुस्तान मेरी जान है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Gandhi Jayanti
Gandhi Jayanti Wishes ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,
सबको सन्मति दे भगवान।
Happy Gandhi Jayanti
Gandhi Jayanti Wishes In Hindiदेश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महात्मा गांधी कहलाया था।
Happy Gandhi Jayanti 2023
Happy Gandhi Jayanti Images
गांधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक,
तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार,
नाम सदा रहेगा अमर बापू तुम्हारा,
तुम तो हो सूरज की संतान बापू।
Happy Gandhi Jayanti 2023
Gandhi Jayanti Quotesसिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
Gandhi Jayanti Quotes In Hindiउसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुर ताल,
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Gandhi Jayanti Quotesबापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है।
Happy Gandhi Jayanti 2023
Happy Gandhi Jayanti Quotes In Hindi
सत्य का तेल अहिंसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे।
Happy Gandhi Jayanti 2023
Happy Gandhi Jayanti Shayariमेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है
सत्य मेरा ईश्वर है, अहिंसा उसे पाने का साधन
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Gandhi Jayanti Shayari In Hindiराष्ट्रपिता तुम कहलाते हो
सभी प्यार से कहते हैं बापू,
तुमने ही हमको सही मार्ग दिखाया
और सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Gandhi Jayanti Shayariमेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है सत्य मेरा ईश्वर है,
अहिंसा उसे पाने का साधन
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
Gandhi Jayanti Shayari In Hindiसत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
सांस लेने की दी हमें आजादी,
जनजन है उनका आभारी
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Gandhi Jayanti Messagesगांधी के विचार आज भी हैं हमें याद
हर पल हमारे महात्मा होते हैं साथ
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Happy Gandhi Jayanti Messages In Hindiराष्ट्रपिता तुम कहलाते हो
सभी प्यार से कहते हैं बापू,
तुमने ही हमको सही मार्ग दिखाया
और सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया
Happy Gandhi Jayanti Photo/Wallpaperबापू ने लड़ी बिल्कुल अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक उठाई।
दुश्मन के किले पर ना की चढ़ाई
वाह रे महात्मा तुमने कैसी शिक्षा सिखाई
Happy Gandhi Jayanti Statusकिसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा
हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं।
Happy Gandhi Jayanti Status Videoबस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Gandhi Jayanti Statusकोई भी हमारे आत्म सम्मान के साथ नहीं खेल सकता,
जबतक हम इसकी इज़ाज़त न दें।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Gandhi Jayanti Par Shayari व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है,
वह जो सोचता है, वह बन जाता है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Good Morning Gandhi Jayanti Images
बापू ने लड़ी बिल्कुल अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक उठाई।
दुश्मन के किले पर ना की चढ़ाई
वाह रे महात्मा तुमने कैसी शिक्षा सिखाई
Good Morning Gandhi Jayanti Imagesदेश के लिए किए कई त्याग जिसने
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने
पहन काठ की चप्पल आया एक महात्मा
जो बन गया इस भारत की आत्मा।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
2 October Gandhi Jayanti Good Morning
बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक चलाई।
दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई
वाह रे फकीर तुमने कैसी करामात दिखाई।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Good Mornig Images With Gandhi Jayanti
बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक चलाई।
दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई
वाह रे फकीर तुमने कैसी करामात दिखाई।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited