Happy Gandhi Jayanti 2023 Photos, Images: गांधी जयंती के मौके पर करीबियों को भेजें गांधी जी के फोटोज, यहां से डाउनलोड करें इमेजेस
Happy Gandhi Jayanti 2023 Photos, Images: इस साल गांधी जयंती पर हम महात्मा गांधी का 154वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांधी जयंती के मौके पर लोग एक दूसरे को इस दिन से संबंधित फोटो, मैसेजेस, विशेज, शायरी आदि शेयर करते हैं। हम आपके साथ गांधी जयंती से संबंधित कुछ फोटो शेयर कर रहे हैं।
Happy Gandhi Jayanti 2023 Photos, Images: गांधी जयंती के मौके पर करीबियों को भेजें गांधी जी के फोटोज।
Happy Gandhi Jayanti 2023 Photos, Images: हर साल 2 अक्टूबर को देश महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का जन्मदिन मनाता है, जो गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2023) के नाम से फेमस है। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के इस मौके पर पूरे देश में सरकारी छुट्टी होती है। गांधी जी न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि एक महान नेता भी थे। उनके जन्मदिन (Mahatma Gandhi Birthday) के मौके पर लोग उनकी स्मृतियों को याद करते हैं और उनके अहिंसा के मार्ग को याद करते हैं। इस साल गांधी जयंती पर हम महात्मा गांधी का 154वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांधी जयंती के मौके पर लोग एक दूसरे को इस दिन से संबंधित फोटो, मैसेजेस, विशेज, शायरी आदि शेयर करते हैं। आज गांधी जयंती है तो आज हम आपके साथ गांधी जी की कुछ ऐसी फोटो (Happy Gandhi Jayanti 2023 Photos, Images) शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों आदि को भेज सकते हैं।
'मन के हारे हार, मन के जीते जीत', शास्त्री जयंती के मौके पर भेजें ये खास मैसेजेस, विशेज और फोटो
गांधी जयंती फोटो (Gandhi Jayanti 2023 Photos, Images)
खादी मेरी शान है, कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है, और हिंदुस्तान मेरी जान है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
सत्य का तेल अहिंसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महात्मा गांधी कहलाया था।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
उसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुर ताल,
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है
सत्य मेरा ईश्वर है, अहिंसा उसे पाने का साधन
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
सीधा-साधा वेश था, न कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
गांधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक,
तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार,
नाम सदा रहेगा अमर बापू तुम्हारा,
तुम तो हो सूरज की संतान बापू।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited