Gangaur Ki Wishes in Hindi: गणगौर के खास बधाई संदेश- इन शायरी, मैसेज, विशेज से देें शिव-पार्वती के व्रत की शुभकामनाएं

Gangaur 2024 wishes in hindi: आज 11 अप्रैल को गणगौर का पर्व मनाया जा रहा है। अगर आप पर्व की अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें विशेज, मैसेज, कोट्स। गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, मैसेज के अलावा आप यहां गणगौर की शायरी भी देख सकते हैं।

Gangaur 2024 wishes in hind

Gangaur 2024 wishes in hind

Gangaur 2024 wishes in hindi: हिंदू पंचाग के मुताबिक 11 अप्रैल 2024, यानी आज गणगौर (Gangaur) का त्योहार मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बेहद खास महत्व है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और लड़कियां श्रेष्ठ वर की प्राप्ति के लिए गणगौर पूजा करती हैं। गणगौर पूजा के दिन गण के रूप में शंकर और गौर के रूप में माता गौरी की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव ने पार्वती जी को तथा पार्वती जी ने समस्त स्त्री-समाज को सौभाग्य का वरदान दिया था। इस दिन सुहागन महिलाएं एक-दूसरे को बधाईयां भी देती हैं। अगर आप भी गणगौर पूजा की अपनी सहेलियों, कलिग या रिश्तेदारों को बधाई देना चाहती हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकती हैं। यहां देखें गणगौर पूजा विशेज, गणगौर पूजा कोट्स, गणगौर पूजा शायरी, गणगौर पूजा मैसेज।

Gangaur 2024 Wishes Messages Quotes Shayari Photos in hindi

1.आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए

आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं

दे जाए इतनी खुशियां ये गणगौर आपको

कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं

आपको और आपके परिवार को गणगौर की बहुत-बहुत शुभकामनायें

2. आया रे आया गणगौर का त्योहार है आया

संग में खुशियां और प्यार है लाया

गणगौर की ढेर सारी शुभकामनाएं

3. गणगौर है उमंगों का त्यौहार

फूल खिले हैं बागों में फागुन की है फुहार

दिल से आप सब को हो मुबारक

प्यारा ये गणगौर का त्योहार

4. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से

चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से

सब हसरतें पूरी हो आपकी

और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से

आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं

5. पल पल सुनहरे फूल खिलें

कभी न हो कांटों का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे

गणगौर पर हमारी यही शुभकामना

6. हर दम खुशियां हो साथ

कभी दामन न हो खाली

हम सब की तरफ से

विश यू हैप्पी गणगौर

7. व्रत गणगौर का है बहुत ही मधुर प्यार का

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का

बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया

हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया

गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited