Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स
Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, गणगौर तीज का पर्व हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल गणगौर तीज का पर्व आज यानी 31 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज कोट्स, मैसेज शेयर कर सकते हैं।

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi
Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: गणगौर एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो विशेष रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में मनाया जाता है। यह त्योहार देवी गौरी (माता पार्वती) को समर्पित है और विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हिंदू पंचांग के अनुसार, गणगौर तीज (Gangaur Teej) का पर्व हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल गणगौर तीज का पर्व आज यानी 31 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि इसी तिथि पर महादेव और माता पार्वती ने सभी स्त्रियों को सौभाग्य का वरदान दिया था, इसलिए इस दिन महिलाएं मिट्टी से गणगौर बनाकर विधिवत उनकी पूजा करती हैं। गणगौर के खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी सखी सहेलियों को गणगौर पूजा की बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, मैसेज, कोट्स, शायरी भेज सकते हैं।
Happy Gangaur 2025 Wishes, Messages, Quotes in Hindi
1. आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये गणगौर आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
गणगौर की शुभकामनाएं
2. आया रे आया गणगौर का त्योहार है आया,
संग में खुशियां और प्यार है लाया।
गणगौर की शुभकामनाएं
3. गणगौर है उमंगों का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में फागुन की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये गणगौर का त्योहार।
गणगौर की शुभकामनाएं
4. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से।
गणगौर की शुभकामनाएं
5. पल-पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी न हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
गणगौर पर हमारी यही शुभकामना।
गणगौर की शुभकामनाएं
6. व्रत गणगौर का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं
7. गणगौर है उमंगों का त्योहार
फूल खिले है बागों में फागुन की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये गणगौर का त्योहार।
8. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से
आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

Chaiti Chhath Puja Wishes Images, चैती छठ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं: नहाय-खाय से पावन हुई देह.. चैती छठ के पावन अवसर पर अपनों को भेजें ये विशेज, स्टेटस, फोटो

अब रुई की तरह मुलायम बनेगी रोटियां, बस आटा गूंथते समय मिला ले ये चीज

गंजी खोपड़ी पर भी उग आएंगे काले बाल, बस इस तरह करें मेथी दाने का इस्तेमाल

क्या है निर्गुण, कैसे शोषितों की ताकत बना यह लोकगीत, किसने की निर्गुण की शुरुआत, जानें सबकुछ

Chikankari Vs Lucknowi Embroidery Design: चिकनकारी और लखनवी कढ़ाई में क्या अंतर होता है, जान लें दोनों में क्या है खास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited