Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स
Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, गणगौर तीज का पर्व हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल गणगौर तीज का पर्व आज यानी 31 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज कोट्स, मैसेज शेयर कर सकते हैं।



Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: गणगौर एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो विशेष रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में मनाया जाता है। यह त्योहार देवी गौरी (माता पार्वती) को समर्पित है और विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हिंदू पंचांग के अनुसार, गणगौर तीज (Gangaur Teej) का पर्व हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल गणगौर तीज का पर्व आज यानी 31 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि इसी तिथि पर महादेव और माता पार्वती ने सभी स्त्रियों को सौभाग्य का वरदान दिया था, इसलिए इस दिन महिलाएं मिट्टी से गणगौर बनाकर विधिवत उनकी पूजा करती हैं। गणगौर के खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी सखी सहेलियों को गणगौर पूजा की बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, मैसेज, कोट्स, शायरी भेज सकते हैं।
Happy Gangaur 2025 Wishes, Messages, Quotes in Hindi
1. आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये गणगौर आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
गणगौर की शुभकामनाएं
2. आया रे आया गणगौर का त्योहार है आया,
संग में खुशियां और प्यार है लाया।
गणगौर की शुभकामनाएं
Gangaur 2025 Wishes
3. गणगौर है उमंगों का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में फागुन की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये गणगौर का त्योहार।
गणगौर की शुभकामनाएं
4. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से।
गणगौर की शुभकामनाएं
gangaur wishes
5. पल-पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी न हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
गणगौर पर हमारी यही शुभकामना।
गणगौर की शुभकामनाएं
6. व्रत गणगौर का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं
7. गणगौर है उमंगों का त्योहार
फूल खिले है बागों में फागुन की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये गणगौर का त्योहार।
gangaur messages in hindi
8. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से
आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
Happy Vat Savitri Vrat 2025 Hindi Wishes: सुहाग पर्व पर सुहागिनों को ऐसे करें विश, भेजें वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं
Vat Savitri Rangoli Designs 2025: वट सावित्री के दिन बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, सजेगा घर का आंगन तो सब करेंगे तारीफ
Mehndi Designs For Vat Savitri 2025: गोरे-गोरे हाथं में रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें वट सावित्री पूजा के लेटेस्ट और Easy Mehndi Design
Gulab Jamun Ice Cream: गर्मियों में घर पर बनाएं गुलाब जामुन आइसक्रीम, स्वाद चखते ही फैन बनेंगे घरवाले, नोट करें Easy Recipe
Difference Between Chiffon And Georgette: शिफॉन और जॉर्जेट में क्या अंतर होता है? गर्मियों में पहनने के लिए कौन सा फैब्रिक है बेस्ट
Kolkata News: रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया डॉक्टर; CBI ने 10 लाख की घूस के साथ किया गिरफ्तार
दिमाग को हमेशा जवां रखती है सद्गुरू की ये मेडिटेशन टेक्निक, मेमोरी बनाती है शार्प, हार्वर्ड रिसर्च में सामने आई बात
Eid-ul-Adha 2025 Date: सऊदी अरब में बकरा ईद का चांद कब दिखेगा 27 या 28 मई? नोट कर लें सही तारीख
कल का मौसम 26 May 2025 : आने वाला है तूफान, मूसलाधार बारिश करेगी हाल बेहाल; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
प्रेमिका के लिए प्रेग्नेंट बीवी पर हथियार से ताबड़तोड़ वार, कटिहार में हैवान पति की करतूत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited