Happy Gangaur Wishes for Husband: प्यार मिल जाएं पिया का.. गणतौर तीज पर अपने पतिदेव को भेजे ये शायरी, विशेज, सदा बनी रहेगी गौरी शंकर सी जोड़ी
Happy Gangaur wishes For Husband, Images, Sandesh (पति के लिए गणतौर तीज के शुभकामना संदेश): पति की लंबी उम्र के लिए गणगौर का व्रत रख रही महिलाएं अपने प्यारे पिया जी को ये खास शुभकामनाएं संदेश जरूर भेजें। देखें गौरी शंकर सी जोड़ी के लिए हैप्पी गणगौर 2025 विशेज, शायरी, फोटो, गणगौर माता की शुभकामनाएं।

Happy gangaur wishes for husband in text images gangaur ki photo hardik shubkamnaye
Happy Gangaur wishes For Husband, Images, Sandesh (पति के लिए गणतौर तीज के शुभकामना संदेश): हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन पर हिंदू महिलाओं द्वारा गणगौर माता का व्रत किया जाता है। गणगौर का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना करने के लिए करती हैं। तो वहीं अवविवाहित लड़कियां इसे भगवान शिव जैसे वर की प्राप्ति के लिए करती हैं। गणगौर पर मां पार्वती और भगवान शंकर जी के मिलन की बेला है, और प्यार और आशीर्वाद वाले इस त्योहार पर आप भी अपने पति को ये मनभावन शायरी जरूर भेजें। देखें पति को भेजने और गणगौर तीज की बधाई देने के लिए हैप्पी गणगौर 2025 विशेज इन हिंदी, गणगौर माता फोटो, गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं, राजस्थानी में गणगौर की बधाई।
Happy Gangaur 2025 Wishes for Husband in Text
1. तुम हो मेरी जिंदगी की रौशनी,
तुम्हारे बिन अधूरी है कहानी,
गणगौर माता करें हमें सदा साथी,
खुशियों से भरा हो हर पल ये जहानी
Happy Gangaur Husband
2. चिरायु रहो तुम, यही है दुआ मेरी,
गणगौर माता सुन लें अरदास मेरी,
हर मुश्किल में साथ दो तुम,
यही है मेरी ख्वाहिश प्यारी
गणगौर तीज की शुभकामनाएं पतिदेव
3. प्यार मिल जाए पिया का.. प्यार मिल जाएं.
ओ ऐसा प्यार मिल जाएं,
गौरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाएं,
ओ ऐसी जोड़ी बन जाएं,
जन्मों-जन्मों तक पिया जी साथ मिल जाएं..
गणगौर की बधाई
Gangaur ki Hardik Shubkamnaye sandesh
4. बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया।
गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें

5. व्रत गणगौर का है बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का।
आपको प्रेम, खुशी और समृद्धि से भरी रंगीन
और आनंदमय गणगौर की शुभकामनाएं।
यह त्यौहार आपके जीवन में आशीर्वाद लाए।

Gangaur wishes in Rajasthani
6. हाँजी म्हारे आँगन कुओ खिनयदो हिवड़ा इतरो पानी
हाँजी जुड़ो खोलर न्हावा बेठी ईश्वरजी री रानी
हाँजी झाल झलके झुमना रल के बोले इमरत बानी
हाँजी इमरत का दो प्याला भरिया कंकुरी पिगानी
Gangaur wishes in Rajasthani
7. ऊंचो चोड्यो चोखण नो जल,
जमुना रो नीर मंगावो जी राज,
जखे ईश्वर तापेड़ियां बाकी राण्या ने गौर पूजाओ जी राज।
गौर पूजन ता लूकेबे शायह या जोड़ी अबछल रखो जी राज,
सदाचल राखो जी राज।
गणगौर री शुभकामनाएं
8. गंगौर री पावन अवसर पर,
आपणा जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आवे,
म्हारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं!
गणगौर माता रो आशीर्वाद बना रहे
Gangaur ki Shayari romantic for husband
9. मेरे सुहाग की रक्षा करना,
गणगौर माता यही वरदान है,
हर दिन नया प्यार लेकर आए,
हमारा बंधन अटूट और अमर रहे
Happy Gangaur Hubby
10. गणगौर माता का आशीर्वाद हो,
हर पल खुशियों का संगम हो,
जीवन भर साथ निभाएं हम,
यही मेरी मनोकामना हो
गणगौर 2025 की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

Mother Teresa Motivational Quotes: सफलता का मूल मंत्र है Mother Teresa की ये बातें, आज ही बांध लें गांठ

चिलचिलाती धूप में भी चेहरा दिखेगा खिला खिला, बस अपनाकर देखें ये सस्ते फेस पैक

How To Make Sunscreen At Home: बाजार वाले सनस्क्रीन की भी होगी छुट्टी, बस घर पर ऐसे बनाएं केमिकल फ्री सनस्क्रीन

Tehzeeb Hafi Shayari: ये एक बात समझने में रात हो गई है.., आपको अपने काबू में कर लेने का दम रखते हैं तहजीब हाफी के ये मशहूर शेर

Happy Chaiti Chhath Puja Images, Hardik Shubkamnaye: करब बरतिया हमहूँ हे छठी मैया.. चैती छठ पर अपनों को ऐसे दें व्रत की बधाई, देखें विशेज, हार्दिक शुभकामनाएं, इमेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited