Saturday Morning Wishes: जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है...इन खूबसूरत मैसेज से अपनों के शनिवार को बनाएं खास, भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज
आज हफ्ते का छठा दिन शनिवार है। ये दिन कई लोगों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है और लोग अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हैं। ऐसे में अगर सुबह की शुरुआत शानदार तरीके से हो जाए तो ये सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी। अगर आप भी अपनों की सुबह को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं।
good morning.
Happy Saturday Morning Messages, Quotes, Status: आज हफ्ते का छठा दिन शनिवार है। ज्यादातर लोगों की इस दिन छुट्टी होती है। सर्दियों के मौसम में छुट्टी का अपना ही एक अलग मजा है। सर्दियों में अमुमन लोगों का सुबह उठने का मन नहीं करता है। ठंड के मौसम में लोग रजाई से बाहर निकलने से बहुत कतराते हैं। लेकिन हर किसी की जिंदगी में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनके मैसेज से ना केवल पूरा दिन बन जाता है बल्कि आप एनर्जेटिक भी महसूस करते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी अपने की सुबह को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। इन मैसेज की मदद से ना सिर्फ आप अपना बल्कि अपने दिल के करीब लोगों का भी दिन खास बनाकर उनके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता !
सुप्रभात !
बुरा करने का विचार आए तो,
कल पर टालो,
अच्छा करने का विचार आए तो,
आज ही कर डालो !
सुप्रभात !
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है !
सुप्रभात !
ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ !
Good Morning
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही,
लेकिन मिलता जरूर है !
Good Morning
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये,
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी !
सुप्रभात !
गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
सुप्रभात!
एक ताजगी एक अहसास,
एक खूबसूरती एक आस,
एक आस्था एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत,
सुप्रभात
हमेशा याद रखना बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !
सुप्रभात
सफल होकर हमें दुनिया जानती है,
और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं !
सुप्रभात !
टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाये,
उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाये !
सुप्रभात
वक्त क्या है उनसे पूछिए,
जो रोज बची तनख़्वाह गिनते हैं !
सुप्रभात
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं,
जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती !
सुप्रभात
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते है !
सुप्रभात
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Kumar Vishwas Shayari on Love: आप के पास तो लाखों होंगे, मेरे वाला सभाल कर रखना.., प्यार करने वालों के लिए संजीवनी हैं कुमार विश्वास के ये शेर
Mauni Amavasya 2025 Wishes In Hindi: इन टॉप 10 मैसेज से अपनों को दें मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं, देखें शुभेच्छा संदेश
What is Co-sleeping: क्या होती है को-स्लीपिंग, किस वजह से है चर्चा में, जानें कब तक रहती है फायदे में
Top 5 Basant Panchami 2025 Rangoli Design Png Simple: सरस्वती माता के आशीर्वाद से खिल उठेगा आंगन, बसंत पंचमी के लिए देखें सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो
Homemade Pre Workout: घर पर बनाने के लिए बेस्ट है ये वाली प्री वर्कआउट ड्रिंक्स, देखें बेस्ट हेल्दी ड्रिंक्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited