Tuesday Morning Wishes: Friends और Relatives की सुबह को स्पेशल बनाने के लिए भेजें ये सुविचार गुड मॉर्निंग विशेज
Happy Tuesday Morning Messages, Wishes, Status and Quotes:आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार है। हर कोई अपने दिन की शुरुआत उत्साह और गर्मदोशी के साथ करना चाहता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों (Friends) और करीबियों को मंगलवार से जुड़ी शुभकामनाएं भेजें।
Happy Tuesday Morning Messages, Wishes and Quotes: आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार है। हर कोई अपने दिन की शुरुआत उत्साह और गर्मदोशी के साथ करना चाहता है। हमने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि हर सुबह हर सवेरा उम्मीद की एक नई किरण लाता है। मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमानजी (Hanumanji) का होता है। मंगलवार के दिन को बेहद खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों (Friends) और करीबियों को मंगलवार से जुड़ी ये शुभकामनाएं (Best Wishes) और गुड मॉर्निंग विशेज भेज सकते हैं।
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।
शुभ मंगलवार जय श्री हनुमान
शुभ मंगलवार शुभ दिवस
संकटमोचन हनुमान की जय
संकटमोचन बजरंगबली श्री हनुमान जी की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो।
आपका हर पल शुभ सुन्दर सुखद एवं खुशियों से भरा हो।
शुभ मंगलवार जय श्री हनुमान
हनुमान है नाम महान
हनुमान करे बेडा पार
जो जपता हैं नाम हनुमान
होते सब दिन एक समान
शुभ मंगलवार जय श्री राम
जब भक्तों पर विपदा आई, तब आये हनुमंत गोसाई।
कृपा राम भक्तो पर करते, उनकी पीड़ा को हर लेते,
उनकी रक्षा करें हनुमान जी, जिनके मन में बसे श्री राम जी
शुभ मंगलवार जय श्री हनुमान
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
शुभ मंगलवार राम राम जी
संकटमोचन बजरंगबली हनुमान की जय
भगवान के सभी कार्य किये तुमने और संकट का निवारण किया मुझ गरीब के संकट का भी नाश करो प्रभु. तुम्हे सब पता हैं और तुम्ही इनका निवारण कर सकते हो , मेरे जो भी संकट हैं प्रभु उनका निवारण करों
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited