Happy Gujarat Day 2023: हैप्पी गुजरात डे, इन शानदार हिंदी और गुजराती मैसेजेस, विशेज, शायरी, कोट्स के जरिए अपने करीबियों को दें बधाई
Happy Gujarat Day 2023: साल 1960 में गुजरात को बंबई से अलग कर एक स्वतंत्र राज्य के रूप में घोषित किया गया था। उसी दिन से हर साल 1 मई को गुजरात दिवस मनाया जाता है। गुजरात महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल का गृह राज्य भी है।
Happy Gujarat Day 2023: हैप्पी गुजरात डे।
Happy Gujarat Day 2023: हर साल 1 मई यानी आज ही के दिन गुजरात दिवस (Happy Gujarat Day 2023) राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। गुजरात (Gujarat Day 2023) को देश के 9वें सबसे बड़े राज्य के रूप में जाना जाता है। साल 1960 में गुजरात (Gujarat Day) को बंबई से अलग कर एक स्वतंत्र राज्य के रूप में घोषित किया गया था। उसी दिन से हर साल 1 मई को गुजरात दिवस मनाया जाता है। गुजरात महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल का गृह राज्य भी है।
गुजरात स्थापना दिवस पर भव्य परेड निकालने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस खास मौके पर गुजरात के लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं। गुजरात दिवस (Gujarat Day 2023 Messages) को लेकर नीचे हमने कुछ हिंदी और गुजराती भाषा में विशेज, कोट्स, मैसेजे, शायरी शेयर की है, जिन्हें आप यहां से कॉपी करने अपनों के मोबाइल पर भेजकर उनका आज का दिन और भी ज्यादा अच्छा मना सकते हैं।
गुजरात दिवस 2023 हिंदी में मैसेजेस, विशेज, शायरी, कोट्स (Gujarat Day 2023 Messages, Wishes, Shayari, Quotes in Hindi)
आइए गुजरात दिवस के,
इस बेहद खास अवसर पर,
गुजरात की महिमा, महानता,
और अनुग्रह का जश्न मनाएं।
गुजरात दिवस की बधाई
गुजरात दिवस के अवसर पर,
गुजरात की मिट्टी को सलाम।
गुजरात दिवस की बधाई
गुजरात दिवस पर,
मैं आशा करता हूं,
और प्रार्थना करता हूं,
कि राज्य को अधिक से अधिक सफलता मिले।
गुजरात दिवस की बधाई
आइए गुजरात दिवस पर,
गुजरात की महान संस्कृति,
परंपराओं, रीति-रिवाजों,
और विरासत को आगे बढ़ाएं।
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
गुजरात दिवस के खास मौके पर,
गुजरात के लोगों को हार्दिक बधाई,
आने वाले सालों में यह राज्य,
विकास के नए आयाम को छू सकता है।
गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
गुजरात दिवस 2023 गुजराती में मैसेजेस, विशेज, शायरी, कोट्स (Gujarat Day 2023 Messages, Wishes, Shayari, Quotes in Gujarati)
મને ગર્વ છે હુ ગુજરાતી છું,
ગુજરાતી મારી ભાષા છે,
આખુ ગુજરાત મારુ ઘર છે.
Happy Gujarat Day
આજે ગુજરાત નો સ્થાપના દિવસ છે..સૌ ગુજરાતીઓને ખુબા ખુબ અભિનંદન...
મને ગર્વ છે હુ ગુજરાતી છું, ગુજરાતી મારી ભાષા છે, આખુ ગુજરાત મારુ ઘર છે.
ચાલો ગુજરાતી ભાઇઓ સાથે મળી ને ઉજવીયે આપણા ગુજરાત નો સ્થાપના દિવસ.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited