Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: वाहे गुरु का आशीष सदा मिले.., गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर भेजें ये खास शुभकामना संदेश
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Hindi Wishes Quotes images messages: गुरु गोविंद सिंह जी ने जीवन जीने के लिए पांच सिद्धांत दिए जो पांच ककार (केश, कड़ा, कृपाण, कंघा और कच्छा) कहलाए। नानकशाही कैलेंडर के अनुसार इस साल आज यानी 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti) मनाई जा रही है। यहां से देखें शुभकामना संदेश।
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes, Quotes, Images in Hindi
Guru Gobind Singh Jayanti Wishes, Quotes, Images in Hindi (गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं): गुरु गोविंद सिंह जयंती 2024 की शुभकामनाएं! सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जयंती हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह खास दिन 6 जनवरी को मनाया जा रहा है। गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने सिखों को पांच ककार केश, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघा धारण करने के लिए कहा था। गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के इस खास मौके पर आप अपनों को इन खूबसूरत संदेश, कोट्स और तस्वीरों से अपनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती कोट्स इन हिंदी (Guru Gobind Singh Jayanti Wishes in Hindi)
- वाहे गुरु का आशीष सदा मिले
ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी
घर-घर में खुशहाली
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामना
- भै काहू को देत नहि
नहि भय मानत आन
गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है
गुरु गोबिंद जयंती की शुभकामनाएं
- गुरु गोविंद सिंह तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे।
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती
- गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर,
आपके जीवन में आत्मविश्वास और साहस का वृद्धि हो।
आप जो भी करें, गुरु जी की कृपा सदैव आपके साथ हो।
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Guru Gobind singh Jayanti quotes, wishes
- आप पर गुरु गोबिंद सिंह जी की हो कृपा,
हर घर में छाए खुशहाली।
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2025
- सवा लाख से एक लड़ाऊं
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं
तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊं
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं.
- खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबां पर आपकी ही बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए तो
आपके सिर पर गुरु गोबिंद सिंह जी का हाथ हो.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती मैसेज इन हिंदी (Guru Gobind Singh Jayanti Quotes in Hindi)
- गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के इस पवित्र अवसर पर
आपके जीवन में खुशियां, सफलता और शांति की किरणें हमेशा बनी रहें।
गुरु जी की कृपा आपके साथ हमेशा बनी रहे।
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं
- राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती
- सिर पर मेरे गुरुवर का हाथ
हरपल हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।
गुरु गोविंद जयंती की शुभकामनाएं
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं (Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Message in Hindi)
- वाहे गुरु का आशीष सदा मिले, ऐसी है मेरी कामना
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाइयां
- गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के इस मुख्य दिन पर,
आपको उनकी शिक्षाओं का पालन करने का बल मिले
और आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल हों।
गुरु जी की कृपा आपके साथ हमेशा बनी रहे।
- गुरु गोबिंद सिंह जी के साहस और पराक्रम से प्रेरणा लें।
गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
बता दें कि गुरु गोविंद सिंह जी अपने जीवनकाल में हमेशा दमन और भेदभाव के खिलाफ खड़े रहे, इसलिए वे लोगों के लिए एक महान प्रेरणा के रूप में उभरे। आज भी उनके बताए नियमों का लोग पालन करते हैं। आज गुरु गोविंद सिंह जयंती पर आप भी उनके बताए रास्ते पर चलने का निश्चय कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Pongal Rangoli Designs 2025: पोंगल पर ऐसी सुंदर रंगोली से सजाएं अपना घर तो बरसेगी सूर्य देव की कृपा, देखें Bhogi Pongal से Mattu Pongal तक के रंगोली डिजाइन्स
Methi Hair Mask for Hair Care: बाल होंगे जड़ से मजबूत, काले, घने, घर पर तैयार करें मेथी हेयर मास्क
Makar Sankranti Khichdi Recipe 2025: 10 मिनट में कैसे बनती है उड़द दाल की खिचड़ी? मकर संक्राति पर मेहमानों के लिए बनाएं ये टेस्टी खिचड़ी, नोट करें रेसिपी हिंदी में
Birthday wishes to Colleague: इन खास संदेशों से ऑफिस कलीग को दें जन्मदिन की बधाई, लोग देंगे दोस्ती की मिसाल
रिंकल्स और ड्राई स्किन से हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा, बस रोजाना इस तरह करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited