Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Punjabi Wishes: गुरु गोबिन्द सिंह जयंती के अवसर पर अपनों को पंजाबी में दें लख लख बधाई, देखें विशेज इन पंजाबी

Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Punjabi Wishes: माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्म जयंती सेलिब्रेट की जाती है। इस साल ये दिन 6 जनवरी को है। तो आइये इस खास मौके पर अपनों को भेजने के लिए पंजाबी में शुभकामना संदेश और मैसेज देखते हैं।

happy guru gobind singh ji jayanti 2025 wishes in punjabi

happy guru gobind singh ji jayanti 2025 wishes in punjabi

Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Punjabi Wishes: गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु थे, जिन्होंने सिख समुदाय के लिए पांच ककार का नियम बनाया था और साथ ही साथ खालसा पंथ की भी स्थापना की थी। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है। साल 2025 में ये खास दिन मंगलवार, 6 जनवरी को है। सिखों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है। इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को बधाईयां देते हैं। अगर आप भी गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर अपने दोस्त-रिश्तेदार और परिवार को बधाइयां देना चाहते हैं तो यहां से शुभकामना संदेश देख सकते हैं। यहां खास आपके लिए गुरु गोबिंद सिंह जयंती की पंजाबी विशेज यानी पंजाबी में शुभकामना संदेश दिए गए हैं।

Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes In Punjabi -

1. राज करेगा खालसा, बाकि रहे न कोए,

वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह,

हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती।

2. सतगुरु सब दे काज संवारे,

आप सब को दसवें सिख गुरु..

गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई।

3. शाहे शहनशांह गुरु गोबिंद सिंह की जयंती त्वानू बहुत बहुत मुबारक हो।

Punjabi Quotes On Guru Gobind Singh Jayanti 2025

4. सवा लाख से एक लड़ाऊँ,

चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,

तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊँ।

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं.

5. राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,

वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह।

!!हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती…!!!

6. तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,

तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,

नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,

मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं।

हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2025

Guru Gobind Singh Ji Parkash Purab 2025 Wishes In Punjabi

7. सतगुरु सब दे काज संवारे,

आप सब को दसवें सिख गुरु,

गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई।

8. गुरु गोबिंद सिंह देव जी दी जन्म जयंती दियां लख लख बधाइयां।

9. गुरु गोबिंद सिंह जी दी सिखी दा असर हमेशा तेरे ते रहे,

प्रकाश पर्व दियां बहुत बहुत बधाई।

10. तेरी दया पर चलती जिन्‍दगी मेरी,

जब भी आए कोई मुश्किल,

तू ही दिखाए मुझको मंजिल,

हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती।

आप सब परिवार नू, धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी दे प्रकाश उत्सव दियां, लाख लाख वधाइयां होवन जी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited