Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Punjabi Wishes: गुरु गोबिन्द सिंह जयंती के अवसर पर अपनों को पंजाबी में दें लख लख बधाई, देखें विशेज इन पंजाबी

Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Punjabi Wishes: माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्म जयंती सेलिब्रेट की जाती है। इस साल ये दिन 6 जनवरी को है। तो आइये इस खास मौके पर अपनों को भेजने के लिए पंजाबी में शुभकामना संदेश और मैसेज देखते हैं।

happy guru gobind singh ji jayanti 2025 wishes in punjabi

Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Punjabi Wishes: गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु थे, जिन्होंने सिख समुदाय के लिए पांच ककार का नियम बनाया था और साथ ही साथ खालसा पंथ की भी स्थापना की थी। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है। साल 2025 में ये खास दिन मंगलवार, 6 जनवरी को है। सिखों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है। इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को बधाईयां देते हैं। अगर आप भी गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर अपने दोस्त-रिश्तेदार और परिवार को बधाइयां देना चाहते हैं तो यहां से शुभकामना संदेश देख सकते हैं। यहां खास आपके लिए गुरु गोबिंद सिंह जयंती की पंजाबी विशेज यानी पंजाबी में शुभकामना संदेश दिए गए हैं।

Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes In Punjabi -

1. राज करेगा खालसा, बाकि रहे न कोए,

वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह,

End Of Feed