Gurpurab 2022 Shayari, Wishes Images: गुरु नानक जयंती पर शायराना अंदाज में दें अपनों को बधाई, भेजें ये शायरियां

Happy Guru Nanak Jayanti Gurpurab 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: गुरु नान देव जी की जन्म जयंती यानी गुरु परब का त्योहार इस साल आठ नवंबर को पूरे देश में मनाया जाएगा। इस मौके पर आप अपने करीबियों को कुछ शायरियों के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं। यहां देखें गुरु नानक जयंती की शायरियां।

Guru Nanak Jayanti

Guru Nanak Jayanti

Happy Guru Nanak Jayanti, Gurpurab 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: गुरु नानक जयंती इस साल आठ नवंबर को पूरे देश में मनाई जा रही है। सिख धर्म के अनुयायी इसे गुरु परब और प्रकाश पर्व भी कहते हैं। इस दिन सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देवजी का जन्म हुआ था। गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आप अपने करीबियों को कुछ खास संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक मास की पूर्णिमा को हुआ था। गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Jayanti 2022) ने अपने जीवन में मानवता को भक्ति का मार्ग दिखाया था। महज आठ साल की उम्र में उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था। भगवान के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए उन्हें लोग दिव्य पुरुष कहा करते थे। उन्होंने जात-पात, धर्म का भेदभाव मिटाने के लिए पूरा प्रयास किया था। गुरु नानक देवजी की जयंती पर आप कुछ खास मैसेज के जरिए शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।

Guru Nanak Jayanti wishes shayari in hindi

गुरु नानक जयंती की बधाई आपको,

कल्याण हो और आशीर्वाद मिले आपको

खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा

दीये का बाती संग रिश्ता जैसा।

हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,

गुरु नानक देव जी की कृपा है जिसके साथ में,

गुरु नानक जयंती की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

सूरा सो पहचानिए, जो लरै दीन के हेत,

पुरजा-पुरजा कट मरै कबहू ना छाडे खेत।

सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ

है हरपल, हरदम वो मेरे साथ

है विश्वास वही राह दिखायेंगे

मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे।

वाहे गुरु का आशीष सदा

मिले ऐसी कामना है हमारी

गुरु की कृपा से आएगी

घर घर में खुशहाली

गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी

तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी

जब भी आये कोई मुश्किल

तू ही दिखाए मुझको मंजिल

गुरु नानक जयंती की बधाई

नानक नीच कहे विचार,

वारेया ना जावाँ एक वार;

जो तुध भावे साईं भली कार,

तू सदा सलामत निरंकार।

नानक नाम चर्दी कला,

तेरे भने सरबत दा भला,

धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,

गुरु पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई!!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited