Happy Hanuman Jayanti 2023 Hindi Wishes, Images: तेरी कृपा से काम हो रहे बजरंगी..., हनुमान जयंती पर ये मैसेज, Quotes भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy Hanuman Jayanti 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Messages, Photos and Status: आज यानी 6 अप्रैल को पवनपुत्र हनुमान जी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आज चैत्र शुक्ल पूर्णिमा है और आज ही के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं और उनके कल्याण की कामना कर सकते हैं। यहां दिए गए सोशल मीडिया स्टेटस, वाट्सऐप कोट्स से आप शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: आज यानी 6 अप्रैल को पवनपुत्र हनुमान जी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हिंदू संस्कृति में राम भक्त भगवान हनुमान जी को बल और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जयंती पर बजरंग बली की आराधना करने से कष्ट दूर होते हैं। आज चैत्र शुक्ल पूर्णिमा (Chaitra Purnima) है और आज ही के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। कहते हैं कि हनुमान जी हर बुरी शक्ति का नाश करते हैं, यही वजह है कि आज के दिन उनकी आराधना की जाती है। इस दिन हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ और सुंदरकांड (Sunderkand) का पाठ किया जाए, तो बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है।
इस बार हनुमान जयंती पर कुछ खास संयोग बन रहे हैं। इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं और उनके कल्याण की कामना कर सकते हैं। यहां दिए गए सोशल मीडिया स्टेटस, वाट्सऐप कोट्स से आप शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Messages, Photos and Status
बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes
जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जन्मदिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!
Happy Hanuman Jayanti 2023 Hindi Wishes Status
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Hanuman Jayanti 2023
Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Hindi
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2023
Happy Hanuman Jayanti 2023 Quotes in Hindi, Messages, Photos and Status
जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जन्मदिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!
Happy Hanuman Jayanti 2023
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन
Happy Hanuman Jayanti 2023
Happy Hanuman Jayanti 2023 Hindi Messages, Photos and Status
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
Happy Hanuman Jayanti 2023
Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes
पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Happy Hanuman Jayanti 2023 Photos and Status
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Hindi
जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
Happy Hanuman Jayanti 2023
Happy Hanuman Jayanti 2023 Hindi Status
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Hanuman Jayanti 2023
Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited