Happy Hanuman Jayanti 2023 Hindi Quotes, Wishes: बजरंगी का करो गुणगान, पूरे होंगे सारे काम..., इन मैसेज कोट्स से दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Quotes, Images, Status in Hindi: आज हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। श्री हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2023) को मनाया जाता है। इस दिन देशभर में धार्मिक अनुष्ठान, सुंदरकांड पाठ, भंडारे आदि का आयोजन किया जाता है। हनुमान जयंती के अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को इन मैसेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस से शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Hanuman Jayanti 2023 Hindi Quotes, Wishes: बजरंगी का करो गुणगान, पूरे होंगे सारे काम..., इन मैसेज कोट्स से दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Quotes, Images in Hindi: चैत्र मास में कई धार्मिक कार्यक्रम मनाए जाते हैं। इस माह में नवरात्रि, राम नवमी के अलावा हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2023) को मनाई जाती है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली हनुमान का जन्म हुआ था। इस दिन राम और हनुमान जी के भक्त एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को इन मैसेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस से शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Hanuman Ji Ki Aarti LIVE Dasrshan: Watch Here

चैत्र पूर्णिमा की तिथि 5 अप्रैल बुधवार को सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर आरंभ होगी और इसका समापन गुरुवार 6 अप्रैल को 10 बजकर 4 मिनट पर होगा। आज यानी 06 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई (Hanuman Jayanti 2023 Date) जा रही है। हिंदू संस्कृति में राम भक्त भगवान हनुमान जी को बल और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जयंती पर बजरंग बली की आराधना करने से कष्ट दूर होते हैं। इस दिन देशभर में धार्मिक अनुष्ठान, सुंदरकांड पाठ (Sunderkand), भंडारे आदि का आयोजन किया जाता है। वहीं

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Quotes, Images, Status in Hindi

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर

जय कपीश तिहू लोक उजागर

राम दूत अतुलित बाल धमा

अंजनी पुत्रा पवन सुत नामा

जय श्रीराम, जय हनुमान.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

फाड़कर अपना सीना

हृदय में जिसने

अपने राम दिखलाया

यूं ही नहीं बजरंगी

हनुमान कहलाया.

Happy Hanuman Jayanti 2023

तुम करते हो अपने भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के हो तुम राजदुलारे

श्री राम-सिया को भी लगते हो सबसे प्यारे.

हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

Happy Hanuman Jayanti Wishes

जाके बल से गिरिवर कांपे

रोग दोष जाके निकट न झांके

अंजनी पवन पुत्र महाबलदायी

संतान के प्रभु सदा सहाई.

आप सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

Hanuman Jayanti 2023 Upay

जला दी लंका रावण की,

मैया सीता को लाए तुम,

पड़ी जब मुश्किल,

राम और लक्ष्मण को बचाए तुम।

आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र,

हम तुम्हे बुलाते हैं,

अब तो दे दो दर्शन भगवन,

ज्योत हम जलाते हैं।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,

सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,

पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

Happy Hanuman Jayanti 2023

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

Happy Hanuman Jayanti 2023

Hanuman Jayanti 2023 Mantra

Happy Hanuman Jayanti Wishes

पहन लाल लंगोटा,

हाथ मैं है सोटा…

दुश्मन का करते है नाश,

भक्तों को नहीं करते निराश ।

Happy Hanuman Jayanti 2023

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti quotes in hindi

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,

जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,

राम दूर अतुलित बल धामा,

अंजनिपुत्र पवन सूत नाम

Happy Hanuman Jayanti 2023

जिनके मन में है श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम।

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।

जय श्रीराम जय हनुमान

हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti 2023 images

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।

लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,

सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।

Happy Hanuman Jayanti 2023

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।

तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,

करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

Happy Hanuman janmotsav in hindi

जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।

लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,

सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।

Happy Hanuman Jayanti 2023

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,

सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,

पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

Happy Hanuman Jayanti 2023

Happy Hanuman jayanti quotes in hindi

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

Happy Hanuman Jayanti 2023

पहन लाल लंगोटा,

हाथ मैं है सोटा…

दुश्मन का करते है नाश,

भक्तों को नहीं करते निराश…

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Happy Hanuman jayanti Shayari in Hindi

जिनको श्रीराम का वरदान है,

गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है,

संकट मोचन वो हनुमान है

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

बजरंग जिनका नाम है।

सत्संग जिनका काम है।

ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।

हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Happy Hanuman jayanti Whatsapp Wishes

जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,

जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,

जन्मदिवस है उस बलवान का,

बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited