Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes, Shayari: हनुमान जयंती पर दें शुभकामनाएं, भेजें ये स्पेशल मैसेजेस, कोट्स और शायरी

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: भगवान बजरंगबली वीर हनुमान (Lord Hanuman) नामुमकिन को भी मुमकिन बनाने वाले देव हैं और इसलिए उन्हें साहस, शक्ति और विजय का देवता माना जाता है। आप हनुमान जयंती के इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों, करीबियों, दोस्तों और प्रियजनों को बधाई संदेश, मैसेजेस, विशेज, शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Happy Hanuman Jayanti,  Hanuman Jayanti, Hanuman Jayanti Wishes

Happy Hanuman Jayanti Wishes: अपनों को दें हनुमान जयंती की बधाई।

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का हिंदू (Hindu) धर्म में विशेष महत्व है। पूरे देश में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) साल में दो बार मनाई जाती है। भगवान बजरंगबली वीर हनुमान (Lord Hanuman) नामुमकिन को भी मुमकिन बनाने वाले देव हैं और इसलिए उन्हें साहस, शक्ति और विजय का देवता माना जाता है। आप हनुमान जयंती के इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों, करीबियों, दोस्तों और प्रियजनों को बधाई संदेश, मैसेजेस, विशेज, शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। इसी को लेकर हमने नीचे कुछ मैसेजेस, शुभकामाना संदेश, विशेज शेयर किए हैं, जिन्हें आप अपने प्रिय लोगों को हनुमान जयंती के दिन उनके मोबाइल फोन पर भेज सकते हैं।

Hanuman Jayanti 2023 Date, Puja Vidhi, Muhurat

हैप्पी हनुमान जयंती विशेज 2023 (Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes)

संकट तें हनुमान छुड़ावै

मन क्रम बचन ध्यान जो लावै

हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

जिन्हें राम जी का वरदान है

जिनकी शान है गदा धारी

जिनकी बजरंगी पहचान है

संकट मोचन वो हनुमान हैं.

हनुमान जयंती की आपको शुभकामना!

Hanuman Jayanti 2023 Mantra

Hanuman Jayanti wishes 2023

जिनके मन में है श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम।

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।

जय श्रीराम जय हनुमान

तुम करते हो अपने भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के हो तुम राजदुलारे

श्री राम-सिया को भी लगते हो सबसे प्यारे.

हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

Hanuman Jayanti 2023 Puja Vidhi

जाके बल से गिरिवर कांपे

रोग दोष जाके निकट न झांके

अंजनी पवन पुत्र महाबलदायी

संतान के प्रभु सदा सहाई.

आप सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

Hanuman Jayanti 2023 Upay

संकट तें हनुमान छुड़ावै

मन क्रम बचन ध्यान जो लावै

हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

चरण शरण में आये के,

धरु तिहारो ध्यान,

संकट सेरक्षा करो,

हे महावीर हनुमान।

हनुमान जन्मोत्सव 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

जिन्हें राम जी का वरदान है

जिनकी शान है गदा धारी

जिनकी बजरंगी पहचान है

संकट मोचन वो हनुमान हैं.

हनुमान जयंती की आपको शुभकामना!

जिनके मन में बसे हैं श्रीराम

जिनके तन में हैं श्री राम

जग में हैं वो ही सबसे बलवान

ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान.

जय श्रीराम, जय श्रीराम… जय हनुमान

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,

तुम हो मारुती-नन्दन,

दुःख-भंजन निरंजन करूं

मैं आपको दिन रात वन्दन।

हनुमान जन्मोत्सव 2023 की ढेरों शुभकामनाएं

फाड़कर अपना सीना

हृदय में जिसने

अपने राम दिखलाया

यूं ही नहीं बजरंगी

हनुमान कहलाया.

Happy Hanuman Jayanti 2023

लाल देह लाली लसे

अरु धरि लाल लंगूर

वज्र देह दानव दलन

जय जय जय कपि सूर.

हनुमान जन्मोत्सव की ढेरों बधाई!

जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से

आज जन्म दिवस है उस बलवान का.

मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited