Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes, Shayari: हनुमान जयंती पर दें शुभकामनाएं, भेजें ये स्पेशल मैसेजेस, कोट्स और शायरी

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: भगवान बजरंगबली वीर हनुमान (Lord Hanuman) नामुमकिन को भी मुमकिन बनाने वाले देव हैं और इसलिए उन्हें साहस, शक्ति और विजय का देवता माना जाता है। आप हनुमान जयंती के इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों, करीबियों, दोस्तों और प्रियजनों को बधाई संदेश, मैसेजेस, विशेज, शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Happy Hanuman Jayanti Wishes: अपनों को दें हनुमान जयंती की बधाई।

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का हिंदू (Hindu) धर्म में विशेष महत्व है। पूरे देश में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) साल में दो बार मनाई जाती है। भगवान बजरंगबली वीर हनुमान (Lord Hanuman) नामुमकिन को भी मुमकिन बनाने वाले देव हैं और इसलिए उन्हें साहस, शक्ति और विजय का देवता माना जाता है। आप हनुमान जयंती के इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों, करीबियों, दोस्तों और प्रियजनों को बधाई संदेश, मैसेजेस, विशेज, शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। इसी को लेकर हमने नीचे कुछ मैसेजेस, शुभकामाना संदेश, विशेज शेयर किए हैं, जिन्हें आप अपने प्रिय लोगों को हनुमान जयंती के दिन उनके मोबाइल फोन पर भेज सकते हैं।

हैप्पी हनुमान जयंती विशेज 2023 (Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes)

संकट तें हनुमान छुड़ावै

मन क्रम बचन ध्यान जो लावै

हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

जिन्हें राम जी का वरदान है

जिनकी शान है गदा धारी

जिनकी बजरंगी पहचान है

संकट मोचन वो हनुमान हैं.

हनुमान जयंती की आपको शुभकामना!

Hanuman Jayanti wishes 2023

जिनके मन में है श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम।

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।

जय श्रीराम जय हनुमान

तुम करते हो अपने भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के हो तुम राजदुलारे

श्री राम-सिया को भी लगते हो सबसे प्यारे.

End Of Feed