Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes, Shayari: हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये हिंदी के भक्तिमय शायरी, श्लोक, कोट्स, Messages, GIF, Photos
Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages:आज यानी 23 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को यहां दिए भक्तिमय शायरी, श्लोक, मंत्र, मैसेज, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2024 Devotional Shayari Wishes Images In Hindi
Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) मनाया जाता है। ये दिन बजरंगबली के भक्तों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। इस दिन लोग स्नान आदि कर अपने बजरंगी की पूजा करते हैं। इसी के साथ लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। अब इस साल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती सेलिब्रेट की जा रही है। ऐसे में आप भी चाहें तो यहां दिए शानदार मैसेज, विशेज, कोट्स, भक्तिमय शायरी (Hanuman Chalisa), श्लोक (Hanuman Shloka), मंत्र (Hanuman Mantra), फोटो (Hanuman Photo) भेजकर अपनों को हनुमान जयंती की बधाई दे सकते हैं ।
Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages-
1) करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती कि हार्दिक शुभकामनाएं
2) जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
3) जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
4) सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
5) अर्ज सुनो मेरी मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करती रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
6) हनुमान है नाम वैभवशाली
हनुमान करें बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
7) पहने लाल लंगोटा
हाथ में है घोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश !
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
8) जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
9) बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जन्मोत्सव की बधाइयां
10) बस नाम लेते रहो राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited