Hanuman Jayanti 2025 Wishes Images: कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम... हनुमान जयंती पर चुनिंदा शुभकामना संदेश और मैसैज, हार्दिक शुभकामनाएं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes Images), Hanuman Jayanti Poster, Quotes, Whatsapp Facebook Status and Messges in Hindi: हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर अगर आप अपने दोस्त, यार और परिवार को शुभकामना देना चाहते हैं तो यहां से हनुमान जयंती के मैसेज, हिंदी विशेष देख सकते हैं।



Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes Images हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: हनुमान जयंती हिन्दू धर्म का एक पावन पर्व है, जो भगवान हनुमान के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो आज है। इसे श्रद्धा, भक्ति तथा शक्ति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। इस दिन भक्तजन उपवास रखते हैं, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करते हैं तथा मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। हनुमान जयंती हमें सेवा, समर्पण और आत्मबल की प्रेरणा देती है, और यह सिखाती है कि सच्ची भक्ति से हर संकट को दूर किया जा सकता है। हनुमान जयंती के अवसर पर अगर आप अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देना चाहते हैं तो यहां से चुनिंदा हैप्पी हनुमान जयंती के मैसेज देख सकते हैं।
1) हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनि के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।
2) करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।
3) सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
Hanuman Jayanti 2025 Hindi Wishes
4) जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।
5) मंगल को जन्मे,
मंगल ही करते,
पवनपुत्र हनुमान।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
6) पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा,
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Hanuman Janmotshav Wishes In Hindi
7) हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।
8) अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नंदन,
दुःख-भंजन निरंजन,
करूं मैं आपको दिन रात वंदन।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।
9) जय श्री राम जय हनुमान
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजानी पुत्र पावन सूत नामा,
जय श्री राम जय हनुमान।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।
10) करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
Gold Maang Tikka: बेटियों को ऐसे मांगटीका पहनाते हैं बड़े घर के लोग, माथे पर लटका टीका ही बढ़ाता है शोभा, देखें सोने के मांगटीका डिजाइन
Remedies For Blackheads: मेरी मम्मी ने बताया है ब्लैकहेड्स हटाने का ऐसा घरेलू उपाय, अब पार्लर जाने की भी नहीं पड़ती है जरूरत
जिन लाहौर नहीं वेख्या ओ जम्याइ नइ: वो कहानी जिसने कलम से लाहौर को अमर कर दिया
Lip Care Tips: फटे होंठों से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा, बस अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे
क्या है इनग्रोन हेयर? इससे छुटकारा पाने के लिए आज ही अपनाएं ये टिप्स
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, राष्ट्रपति ने कहा-अवॉर्ड देकर हमें बेहद खुशी हुई
विदेश मंत्री जयशंकर 2020 में गतिरोध के बाद पहली बार एससीओ बैठक के लिए जाएंगे चीन
सिवान : दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 3 लोगों की मौत; गांव में तनाव का माहौल
छत्तीसगढ़ : वित्त मंत्री ने जीएसटी सुधारों पर रखा ठोस विजन, फर्जी बिलों पर सख्त कार्रवाई के दिए सुझाव
Gold Maang Tikka: बेटियों को ऐसे मांगटीका पहनाते हैं बड़े घर के लोग, माथे पर लटका टीका ही बढ़ाता है शोभा, देखें सोने के मांगटीका डिजाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited