Happy Holi 2023 Hindi Shayari, Wishes: इन दमदार हिंदी शायरी के जरिए अपनों को दीजिए रंगों के त्योहार होली की बधाई, दिल रहेगा हैप्पी
Happy Holi 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: लोग होली के रंग में पूरी तरह से डूबे हुए हैं। होली के मौके पर आप भी अपने करीबियों, रिश्तेदारों (Relatives), दोस्तों (Friends) को होली की बधाई (Happy Holi) दे सकते हैं। आप उनके मोबाइल पर होली से जुड़ी हिंदी शायरी (Hindi Shayari), विशेज, फोटो, कोट्स, स्टेटस आदि भेज सकते हैं।
Happy Holi 2023 Hindi Shayari (Pic- iStock)
Happy
Happy Holi 2023 Wishes Images, Quotes, Messages in Hindi: Download from here
आप उनके मोबाइल पर होली से जुड़ी हिंदी शायरी (Hindi Shayari), विशेज, फोटो, कोट्स, स्टेटस आदि भेज सकते हैं। इसी को लेकर आज हम होली से जुड़ी कई शायरी शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों के मोबाइल पर भेजकर उनकी होली को और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।
होली से जुड़ी शायरी:-
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
यह रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।
होली की शुभकामनाएं
सब रंगों को मिला कर पानी में,
सतरंगी नदियां बहाई है,
कर देंगे सबके चेहरों को लाल,
होली की ऐसी खुमारी छायी है।
मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के,
हम से तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के।
ये किस ने रंग भरा हर कली की प्याली में,
गुलाल रख दिया किसी ने गुलों की थाली में,
यही हैं सारे चमन की पुकार होली में,
मिलो गले से गले बार बार होली में।
रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारों,
होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो सबको रंगों की होली।
बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे,
एक रंग में सबको रंगकर,
फिर से होली मनाएंगे।
मक्के की रोटी नींबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
होली की शुभकामनाएं
रास रचाये गौकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक के द्वारे,
आज भी गोपियांरंग लिए कान्हा की राह निहारे।
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरीयां मिटाने का मौसम है,
होली का त्योहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्योहार।
गुलाल का रंग गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
होली की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited