Holi 2024 Marathi Wishes: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मराठी में दें होली की दिल से बधाई, भेजें ये शुभेच्छा संदेश, PHOTO

Holi 2024 Marathi Wishes: रंगों के त्योहार होली के मौके पर आप अपने मराठी दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रियजनों को हैप्पी होली कहने के लिए भेजें ये मराठी शुभकामना संदेश और फोटो। इस साल होली 25 मार्च यानी आज मनाई जा रही है।

Holi Marathi Wishes

Holi 2024 Marathi Wishes: होली (Holi) का त्योहार सोमवार यानी 25 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है। इसे लेकर अभी से मार्केट में धूम देखने को मिल रही है। होली के मौके पर लोग जमकर रंग और गुलाल लगाते हैं। होली के दिन गुजिया, चिप्स से लेकर तमाम तरह के स्वादिष्ट पकवान भी खाने का मौका मिलता है। इसके अलावा इस दिन लोग पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाईयां देते हैं। होली के मौके पर लोग अलग-अलग भाषाओं में बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप महाराष्ट्र में बैठे अपनों को मराठी में होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां देखें होली की मराठी विशेज, कोट्स,शायरी, मैसेज, फोटो।

Holi 2024 Marathi Wishes

1. सणाच्या उत्साहाचा जीवनातील,

चमकदार रंगांचा आनंद घ्या,

दिवसाचा पूर्ण आनंद घ्या

होळीच्या शुभेच्छा।

2. या होळीने इंद्रधनुष्याचे सर्व रंग तुमचे जीवन अधिक रंगीबेरंगी,

आनंदी व्हावेत अशी माझी इच्छा आहे।

End Of Feed