Happy Holi message: आज बिरज में होली रे रसिया.. होली पर अपनों को भेजे ये शानदार मैसेज, देखें हैप्पी होली विशेज, इमेज डाउनलोड
Happy Holi message Shayari (होली शायरी 2 लाइन): फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर होली का त्योहार मनाया जाता है। होली की धूम परिवार के साथ बेशक ही दुगनी हो जाती है, ऐसे में होली पर अपनों के साथ शेयर करें ये शानदार मैसेज, शायरी 2 लाइन और इमेज डाउनलोड।
Happy holi message in hindi 2 line shayari wishes and images
Happy Holi message (होली शायरी 2 लाइन): रंगों का त्योहार होली हर किसी के जीवन को खुशियों और चमकीले रंगों से भर देता है। होली के त्योहार को हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। होली के रंग खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन भी होता है, इस साल होली 25 मार्च यानी आज मनाई जा रही है। हालांकि त्योहार कितना भी मजेदार हो परिवार के बिना कुछ अधूरा ही लगता है, ऐसे में होली के त्योहार की धूम में भी चार चांद लगाने के लिए यहां देखें शानदार शुभकामना संदेश। जिन्हें आप अपने परिवार, दोस्तों तो रिश्तेदारों के फोन पर भेज त्योहार का मजा दुगना कर सकते हैं। देखें होली शायरी 2 लाइन, मैसेज, इमेज डाउनलोड।
होली बधाई संदेश , Holi 2024 Message
1. पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।
हैपी होली 2024
2. गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हैप्पी होली!
3. होली के खूबसूरत रंगों की तरह, आपको और आपके पूरे परिवार को, हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं।
Happy Holi!
Holi Images
4. खुशियां हो Overflow
मस्ती कभी ना हो Low
तुम्हारी होली हो एकदम Number One
और तुम करो Lot of Fun!
Happy Holi Wishes!!
Holi Wishes in Hindi
5. रंगो की फुवार हैं, गीत की बहार हैं
बनता जो प्यार हैं, होली का त्यौहार हैं।
Happy Holi To You
Holi shayari in hindi
6. मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
7. रंग हो, गुलाल हो री..
अपने अपने घर से निकसी,
कौन गावं के कुंवर कन्हिया,
आज बिरज में होली रे रसिया..
Aaj Biraj me holi re rasiya lyrics
Happy Holi message
होली शायरी 2 लाइन, Holi Shayari in hindi
8. मिठाइयों का हो ओवर फ्लो, मस्ती हो कभी न लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे, पॉकेट में भरी माया रहे
गुड़ लक की हो बौछार, आया होली का त्यौहार
हैप्पी होली !
Holi Wishes
9. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली!
10. खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोडा थोडा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग !
होली की बधाई!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited