Hug Day 2023 Date, Wishes Images: तुमसे इजहार-ए-इश्क.. मोहब्बत भरे विशेज, कोट्स भेज अपनी दिलरुबा को इश्क मुबारक बोल लगाएं गले

Hug Day 2023 Date, Wishes Images, Quotes in Hindi: वैलेंटाइन वीक के छठे दिन प्रॉमिस डे के बाद हग डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन आप अपनी दिलरुबा को गले लगाकर प्यार का इजहार कर सकते हैं। दो प्रेमी जोड़े इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यहां हम हग डे पर आपके लिए प्यार भरे विशेज, कोट्स लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी दिलरुबा को भेज आई लव यू बोल सकते हैं।

Happy Hug Day 2023 Wishes, Quotes, Shayari, Images

Hug Day 2023: हैप्पी हग डे 2023 विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेस

Happy Hug Day 2023 Date: तेरी बाहों में जिंदगी मेरी जन्नत हो गई..वैलेंटाइ वीक के छठे दिन हग डे सेलिब्रेट किया जाता है। जिन बातों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, उसे आप जादू की झप्पी देकर स्पेशल महसूस करवा (Happy Hug Day 2023) सकते हैं। इस दिन का हर प्रेमी जोड़े को इंतजार रहता है। यही वह दिन है जब आप अपनी सपनों की रानी को गले लगाकर प्यार का इजहार कर सकते हैं। मोहब्बत के सप्ताह में इस दिन का खास महत्व (Happy Hug Day Wishes) होता है।

प्रॉमिस डे पर जिंदगीभर साथ रहने का वादा करने के बाद आप हग डे पर अपनी दिलरुबा को गले लगाकर प्यार भरी बातें कर (Happy Hug Day Wishes Images) सकते हैं। हग डे के मौके पर यहां हम आपके लिए प्यार भरे विशेज, कोट्स और शायरियां लेकर (Happy Hug Day Quotes For Love)आए हैं, जिसे आप अपनी सपनों की रानी को भेज आई लव यू बोल सकते हैं और जिंदगी के हसीन लम्हों को याद कर सकते हैं। शादीशुदा जोड़ों के लिए भी ये दिन बेहद खास होता है।

कब मनाया जाता है हग डे, Hug Day 2023 Date

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन 12 फरवरी को हग डे सेलिब्रेट किया जाता है। कपल्स इस दिन अपने पार्टनर को बाहों में भरकर अपने इश्क का इजहार करते हैं और एक दूसरे को इस बात का अहसास दिलाते हैं कि, महज एक दूसरे को गले लगाने से ही उनके दिल को कितना सुकून मिलता है। ये छोटी छोटी बातें ही इश्क के सफर को और आसान बना देती हैं। आप अपने पार्टनर को शायराना या फिर बड़े ही खास अंदाज में हग डे विश करके उनके चेहरे पर मुस्कान सजा सकते हैं।

क्यों मनाते हैं हग डे, Hug Day Importance, Sgnificance And History

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे का खास महत्व है। प्रॉमिस डे पर जिंदगीभर साथ रहने के बाद प्रेमी जोड़े इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन आप अपनी दिलरुबा को गले लगाकर इश्क का इजहार कर सकते हैं। साथ ही जिंदगीभर उनके खुशी व गम को बांटने का वादा कर सकते हैं। शादीशुदा जोड़े भी इस दिन का खास इंतजार करते हैं। इस दिन आप अपने पार्टनर को उनके पसंद की जगह ले जाकर, उनसे इश्क भरी बातें करते हुए हग कर सकते हैं।

Happy Hug Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, हैप्पी हग डे विशेज, कोट्स और स्टेटस

- बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे, सीने से लगा लो तुम, अब हमारे दिल की ये चाहत अधूरी न रहें, हैप्पी हग डे माय लव!

- तुमसे इजहार-ए-इश्क करने के लिए मुझे लफ्जों की जरूरत नहीं, बस सीने से लगाने पर मेरा हाल-ए-दिल समझ जाया करों। हैप्पी हग डे जान!

- एक ही तमन्ना एक ही आरजू, तेरी बाँहों की पनाह में, मैं सारी जिंदगी गुजार दूँ, हैप्पी हग डे बेबी!

Happy Hug Day Wishes In Hindi

- मौका भी है मौसम भी, हुस्न तेरा बेताब भी है, आ करीब मुझे अपने सीने से लगा लें, गले मिल मेरे सारे गम भुला दें। हैप्पी हग डे जानम!

- मुझे अपनी बांहों में बिखर जाने दो, अपनी खुशनुमा सांसों में महक जाने दो,

- दिल मचलता है और सांस रुकती है, अब तो सीने में आज तुम मुझे उतर आने दो। हैप्पी हग डे डियर

Happy Hug Day Quotes In Hindi, मोहब्बत भरे कोट्स भेज दिलरुबा को कहें आई लव यू

- एक बार तो मुझे सीने लगा ले, अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले, कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की, आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले। हैप्पी हग डे

- मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया, और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूं, जब मुझे तेरी बांहों में सहारा मिल गया। Happy Hug Day 2022

- जैसे रोमियो ने जूलियट को, जैसे लैला ने मजनू को, जैसे हीर ने रांझा को..गले लगाया था बस उसी तरह तुम मुझे Hugकरो। Happy Hug Day

Happy Hug Day Images, Whatsapp Status, हग डे पर लगाएं ये प्यार भरे स्टेटस

- अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो, सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए, आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो। Happy Hug Day 2022

- मन ही मन करती हूं बातें दिल की हर एक बात कह जाती हूं एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं। Happy Hug Day 2021

- लग जा गले से ये रात फिर न आएगी, किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी, बाकि हैं बस चंद सांसे इस दिल में, रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी Happy Hug Day

2022

Happy Hug Day My Love Quotes, अपनी सपनों की रानी को भेजें ये कोट्स

- इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को, इतना ना सताओ मेरे बाहों को, इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को, आग दोनो तरफ़ लगी हैं. आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में. HAPPY HUG DAY 2022

-मुझे बांहों में बिखर जाने दो, अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो, दिल मचलता है और सांस रुकती है अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो Happy Hug Day 2022

- कोई कहे इसे जादू की झप्पी, कोई कहे इसे प्यार, मौका है खूबसूरत, आ गले लग जा मेरे यार

- लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे, कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे, लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता, बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता

इन प्यार भरे विशेज, कोट्स और शायरी को भेज आप अपनी दिलरुबा को आई लव यू बोल सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited