Happy Hug Day 2023 Wishes, Images, Quotes: हग डे पर अपनी गर्लफ्रेंड का दिन बनाएं स्पेशल, उनके मोबाइल पर भेजें ये रोमांटिक मैसेज
Happy Hug Day 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pictures: हग डे का हर प्रेमी जोड़े को इंतजार रहता है। हग डे में खासतौर से कपल्स (Couples) एक दूसर को गले लगाते हैं। गले लगाने से दो दिल एक दूसरे की धड़कन से मिलते हैं। गले लगाने से पहले आप प्यार को हग डे के मैसेज, विशेज, फोटो, स्टेटस समेत कई सारी चीजें उनके मोबाइल पर भेजकर उनका दिन और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं।
Happy Hug Day 2023
Happy Hug Day 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pictures: हर साल वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) में 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) मनाया जाता है। इस दिन का हर प्रेमी जोड़े को इंतजार रहता है। हग डे में खासतौर से कपल्स (Couples) एक दूसर को गले लगाते हैं। गले लगाने से दो दिल एक दूसरे की धड़कन से मिलते हैं। गले लगाने से पहले आप प्यार को हग डे के मैसेज, विशेज, फोटो, स्टेटस समेत कई सारी चीजें उनके मोबाइल पर भेजकर उनका दिन और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं। नीचे हमने हग डे को लेकर कुछ मैसेज, विशेज समेत कई चीजें शेयर की हैं, जिन्हें आप कॉपी करके भेज सकते हैं।
हैप्पी हग डे 2023 (Happy Hug Day 2023)
तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो बाहें फैला दी मैने
वर्ना तो हम अपनी
जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते
हैप्पी हग डे 2023
दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
कि तुम मुझे अपनी बांहों में पनाह दे दो,
और मैं तुम में खो जाऊं।
Happy Hug Day 2023
मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है
जो ईश्वर ने मुझे दिया है
और मैं जीवन भर के लिए अपना
एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा।
हैप्पी हग डे
सिर्फ एक बार गले लगाकर
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे…
Happy Hug Day 2023
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो
हैप्पी हग डे डियर!
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
हैप्पी हग डे
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार…
हैप्पी हग डे
तो हाथ फैला दिए हमने
वरना हम तो अपनी
जिंदगी के लिए भी दुआ नही मांगते
Happy Hug Day 2023
देख के तेरा हसीं चेहरा
खुशी से फूल जाती हूं
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूं
Happy Hug day 2023
बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो.
Happy Hug day 2023
गले मिलने से तनाव कम होता है और दिल में अपनापन जाहीर होता है.
कोई कहे इसे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है आ गले लग जा मेरे यार.
Happy Hug day 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited