Hug Day 2024 Shayari: कोई कहे इसे जादू की झप्पी... हग डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये 10 रोमांटिक शायरी, मैसेजेस, कोट्स, HD Photos
Hug Day 2024 Shayari: वैलेंटाइन वीक का छठा दिन, हग डे कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस दिन से संबंधित मैसेजेस, कोट्स, शायरी, फोटो आदि भेजकर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं।
Hug Day 2024 Shayari: हग डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये शायरी, मैसेजेस, कोट्स।
Hug Day 2024 Shayari: किसी को गले लगाना ये दिखाने का एक सशक्त तरीका है कि वे आपके लिए मायने रखते हैं। वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) के छठे दिन यानी आज हग डे (Hug Day 2024) मनाया जा रहा है। हग डे कपल्स के लिए बेहद खास दिन होता है। हग डे अपने साथी या प्रियजन को गले लगाने और उन्हें ये बताने का अवसर है कि वह आपके लिए कितने ज्यादा खास हैं। हग डे के दिन आप सुबह उठने के साथ ही अपने पार्टनर को हग डे के मैसेजेस, कोट्स (Hug Day 2024 Quotes), स्टेटस, फोटो, शायरी (Hug Day 2024 Shayari) आदि भेजकर उनका दिन खास बना सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपके साथ हग डे के मैसेजेस (Hug Day 2024 Messages), कोट्स, विशेज, शायरी, फोटो (Hug Day 2024 Photo) आदि शेयर कर रहे हैं।
क्यों मनाया जाता है हग डे, जानें क्या है इसका इतिहास, महत्व और डेट
संबंधित खबरें
हग डे 2024 शायरी (Hug Day 2024 Shayari in Hindi)
1. देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं.
2. एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
Hug Day 2024
3. मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूं,
जब मुझे तेरी बांहों में सहारा मिल गया.
Happy Hug Day 2024
4. बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो
Happy Hug Day 2024
5. मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना
यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं.
Happy Hug Day 2024
6. हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो.
Happy Hug Day 2024
7. दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं बस खो जाऊं।
हैप्पी हग डे 2024
8. कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार।
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार।
हैप्पी हग डे 2024
9. एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाँहों की पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाए।
हैप्पी हग डे 2024
10. कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
Happy Hug Day
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Republic Day Slogans: 26 जनवरी के मौके पर शेयर करें गणतंत्र दिवस के नारे, देखें रिपब्लिक डे स्लोगन्स हिंदी में
Republic Day 2025 Shayari: दिलों में देशप्रेम की लौ जला देंगे ये मशहूर शेर, देखें गणतंत्र दिवस की शायरी हिंदी में
Desh Bhakti Shayari: अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान.., गणतंत्र दिवस पर देखें वतन से मोहब्बत शायरी 2 line, देशभक्ति शायरी हिंदी में
Javed Akhtar Shayari: अब अगर आओ तो जाने के लिए मत आना.., सर्द रात में रजाई की गर्माहट से हैं जावेद अख्तर ये 21 शेर
Homemade Face Wash For Daily Use: घर पर बनाएं बाजार वाला फेस वॉश, चार चीजें मिलाकर ऐसे धोएं मुंह चमक उठेगा चेहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited