Happy Indian Army Day 2023 Hindi Shayari: इंडियन आर्मी डे के मौके पर सेना के बहादुर जवानों को भेजें ये शायरी, बढ़ाएं उनका जज्बा

Happy Indian Army Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस (Indian Army Day 2023) फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सेना दिवस के मौके पर आर्मी के जाबाजों को उनके शौर्य और बलिदान के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया जाता है।

Indian Army Day Shayari

Indian Army Day Shayari

Happy Indian Army Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day 2023) फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस खास मौके पर आप भी सेना के जवानों और सैनिकों को सेना दिवस से जुड़ी शायरी भेजकर उनके मनोबल को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। नीचे हमने कुछ भारतीय सेना दिवस की शायरी हिंदी में शेयर की हैं, जो आप जवानों और सैनिकों को भेज सकते हैं।

हैप्पी इंडियन आर्मी डे 2023 - हिंदी शायरी

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना

कभी तपती धूप में जल के देख लेना

कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की

कभी सरहद पर चल के देख लेना

भारतीय सेना दिवस की हार्दिक बधाई

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

इंडियन आर्मी डे की शुभकामनाएं

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,

वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,

देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,

अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!

हैप्पी आर्मी डे

Indian Army Day 2023 Date: 15 जनवरी को ही क्यों होता है भारतीय सेना दिवस, क्या है इतिहास?

धरा की लाज वीरों के पराक्रम पर टिकी होगी,

हर एक कण पर समर्पण की इबारत भी दिखी होगी।

नज़र भरकर ज़रा देखो पता चल जायेगा तुमको,

तिरंगे पर सपूतों की विजय गाथा लिखी होगी।

हैप्पी आर्मी डे

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना

ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना

जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना

खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

इंडियन आर्मी डे की शुभकामनाएं

हौसला बारूद रखते हैं

वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं

हस्ती तक मिटा दे दुशमन की

हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं

हैप्पी आर्मी डे

Indian Army Day Wishes: सीमा पर तैनात देश के जवानों को दिल से दें ये संदेश, गर्व से मनाएं ये दिन

आओ झुककर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून

जो देश के काम आता है

हैप्पी आर्मी डे

भारत मां को अर्पित मन के प्रखर समर्पण जैसे हैं।

शेखर और अशफ़ाक भगत के जीवन दर्शन जैसे हैं ।

जब भी निकले रण में अरि का शीश काटकर ही लौटे।

हम कान्हा के हाथ से छूटे चक्र सुदर्शन जैसे हैं।

हैप्पी आर्मी डे

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लायेगा

मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

इंडियन आर्मी डे की शुभकामनाएं

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल के देख लेना,

कैसे होती ही हिफ़ाजत मुल्क की

कभी सरहद पर चल कर देख लेना।

हैप्पी आर्मी डे

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना

ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना

जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना

खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

इंडियन आर्मी डे की शुभकामनाएं

मैं इसका हनुमान हूँ

ये देश मेरा राम है

छाती चीर के देख लो

अंदर बैठा हिन्दुस्तान है

हैप्पी आर्मी डे

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर

दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर

मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को

रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर

इंडियन आर्मी डे की शुभकामनाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Rangoli Design Simple 2024 खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

सादे चेहरे को भी फ‍िल्‍मी स्‍टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्‍वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited