Indian Army Day Wishes: सीमा पर तैनात देश के जवानों को दिल से दें ये संदेश, गर्व से मनाएं ये दिन

Indian army day wishes: 15 जनवरी के दिन साल 1949 में भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एम करियप्पा बने थे। इसीलिए हर साल इस दिन को सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। केएम करियप्पा बाद में फील्ड मार्शल भी बने थे। इस अवसर पर आप देश के जवानों को संदेश भेज सकते हैं।

जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए सेना दिवस पर भेजें ये मैसेज

मुख्य बातें
  • भारतीय सेना दिवस 2023 के लिए शुभकामनाएं और संदेश
  • भारतीय सेना दिवस 2023 के अवसर पर भेजें मैसेज
  • 15 जनवरी को इंडियन आर्मी डे मनाया जाता है


Indian army day wishes: सेना दिवस के खास मौके पर आर्मी के जाबाजों को उनके शौर्य और बलिदान के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर पूरा देश सैनिकों को बधाई देता है। यह 75वां सेना दिवस उन लोगों को याद करने के लिए समर्पित है, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया और जिन्होंने दूसरों के अनुसरण का मार्ग प्रशस्त किया। भारत द्वारा अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद भारतीय सेना राष्ट्रीय सेना में विकसित हुई। आप आर्मी डे के अवसर पर सैनिकों को मैसेज भेजकर उनके मनोबल को और बढ़ा सकते हैं।

सेना दिवस के लिए बधाई संदेश-

-हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता है कि हवा चलती है, यह हर उस जवान की आखिरी सांस से फहराता है जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों को भी त्याग कर देते हैं।

End Of Feed