International Friendship Day 2023: इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे आज, खास दोस्तों को भेजें ये शानदार मैसेजेस और विशेज; दिन बन जाएगा स्पेशल

International Friendship Day 2023: इस दिन दोस्त एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड गिफ्ट करते हैं और अपने बीच की बॉन्डिंग को सेलिब्रेट करते हैं। चुंकि दुनिया में दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल माना जाता है। यह भले ही खून का रिश्ता ना हो मगर इसे दिल का रिश्ता माना जाता है।

International Friendship Day 2023: इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे आज।

International Friendship Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस यानी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) हर किसी के लिए सबसे खास दिनों में से एक है, क्योंकि दोस्तों के बिना कोई भी नहीं है। ये उन बंधनों में से एक है, जो हर किसी के लिए खास है। किसी को भी अपना परिवार चुनने का मौका नहीं मिलता, लेकिन हर किसी को अपने दोस्त चुनने का मौका मिलता है। ये एक ऐसा रिश्ता है, जो खून के रिश्ते पर नहीं बल्कि सिर्फ वादों और समझ पर आधारित है। अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Friendship Day 2023) वैसे तो दुनियाभर में हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है, लेकिन वहीं भारत, मलेशिया और बांग्लादेश जैसे कुछ देशों में ये अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता है और जब ये जानने की बात आती है कि आपका सच्चा दोस्त कौन है तो उम्र, रंग या जाति पर कोई प्रतिबंध नहीं है। आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) के मौके पर हम आपके साथ इस दिन से संबंधित विशेज (International Friendship Day Wishes), मैसेजेस (International Friendship Day Messages), स्टेटस, शायरी आदि आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर उनका आज का दिन और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2023 विशेज और कोट्स (International Friendship Day 2023 Wishes, Messages)

1

दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद खास है। दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की बधाई

2

वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो,

End Of Feed