International Friendship Day 2023: इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे आज, खास दोस्तों को भेजें ये शानदार मैसेजेस और विशेज; दिन बन जाएगा स्पेशल
International Friendship Day 2023: इस दिन दोस्त एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड गिफ्ट करते हैं और अपने बीच की बॉन्डिंग को सेलिब्रेट करते हैं। चुंकि दुनिया में दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल माना जाता है। यह भले ही खून का रिश्ता ना हो मगर इसे दिल का रिश्ता माना जाता है।
International Friendship Day 2023: इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे आज।
International Friendship Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस यानी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) हर किसी के लिए सबसे खास दिनों में से एक है, क्योंकि दोस्तों के बिना कोई भी नहीं है। ये उन बंधनों में से एक है, जो हर किसी के लिए खास है। किसी को भी अपना परिवार चुनने का मौका नहीं मिलता, लेकिन हर किसी को अपने दोस्त चुनने का मौका मिलता है। ये एक ऐसा रिश्ता है, जो खून के रिश्ते पर नहीं बल्कि सिर्फ वादों और समझ पर आधारित है। अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Friendship Day 2023) वैसे तो दुनियाभर में हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है, लेकिन वहीं भारत, मलेशिया और बांग्लादेश जैसे कुछ देशों में ये अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता है और जब ये जानने की बात आती है कि आपका सच्चा दोस्त कौन है तो उम्र, रंग या जाति पर कोई प्रतिबंध नहीं है। आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) के मौके पर हम आपके साथ इस दिन से संबंधित विशेज (International Friendship Day Wishes), मैसेजेस (International Friendship Day Messages), स्टेटस, शायरी आदि आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर उनका आज का दिन और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2023 विशेज और कोट्स (International Friendship Day 2023 Wishes, Messages)
1
दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद खास है। दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की बधाई
2
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो,
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
3
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती और न ही करेंगे किसी से वादा, पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा, कि बदलना पड़ा अपना इरादा। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे...
happy international friendship day 2023
4
दोस्ती कोई खोज नहीं होती और यह हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2023
5
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
6
हमारी दोस्ती और तुमने हमारे जीवन में जो रंग भरे हैं, उन्हें सलाम। हम हमेशा-हमेशा एक-दूसरे के साथ बंधे रहें। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2023
international friendship day 2023
7
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
8
सालों बाद न जाने क्या समां होगा,
न जाने कौन दोस्त कहां होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
9
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है, उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2023
international friendship day
10
जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती ,में तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की बधाई
11
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
12
आओ एक-दूसरे से वादा करें कि हम एक-दूसरे से कभी अलग नहीं होंगे, क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत खास हैं। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
13
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited