Happy International Yoga Day 2024 Shayari: शायराना अंदाज में अपनों को दें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई, भेजें ये शायरी, फोटोज, GIF

Happy International Yoga Day 2024 Shayari: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Happy International Yoga Day Images) के मौके पर अपनों को शायराना अंदाज में दें योग दिवस की बघाई। पढ़ते ही रिश्तेदार करने लगेंगे योग। यहां देखें योग दिवस शायरी, शुभकामना संदेश।

Happy International Yoga Day 2024 Shayari

Happy International Yoga Day 2024 Shayari: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2024) हर साल 21 जून को मनाया जाता है। पहली बार योग दिवस (International Yoga Day Wishes) 21 जून 2015 को सेलिब्रेट किया गया था। कल यानी 21 जून को दुनियाभर में 10 वां योग दिवस मनाया जाएगा। नियमित रूप से योग करने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। कई सेलेब्स फिट रहने के लिए योग का सहारा लेते हैं। इन दिनों ज्यादातर लोगों की फिटनेस का राज योग बन गया है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ शायरी (International Yoga Day Shayari) लेकर आए हैं जिसे अपनों को भेजकर आप उन्हें योग के लिए प्रेरित कर सकते हैं। साथ ही आप खुद को भी योग के लिए प्रेरित कर सकते हैं। यहां पढ़ें योग दिवस की शायरी, मैसेज, कोट्स, फोटोज, इमेजेज।

Antrashtriy Yog Divas ki shubhkamnaen

1. सूर्योदय से पहले उठकर, निपटे नित्य क्रिया,

सदा निरोगी काया जिसकी, जीवन वही जिया।

End Of Feed