Happy Vishwa Yog Diwas 2024 Hindi Shayari, Wishes: शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग.., इन बेहतरीन संदेशों से अपनों को दें योग दिवस की शुभकामनाएं
Happy International Yoga Day 2024 Wishes Hindi Shayari, Quotes, Images, Messages: योग दिवस (International Yoga Day Wishes In Hindi) के इस खास मौके पर आप अपने अपनों को नियमित योग कर निरोग काया और मन की शांति पाने के लिए जागरूक कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शुभकामना संदेश(Happy Yoga Day Wishes In Hindi) लेकर आए हैं:
Happy International Yoga Day 2024 Hindi Shayari, Quotes, Wishes: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश।
Happy International Yoga Day 2024 Wishes Hindi Shayari, Quotes, Images, Messages: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए हर साल 21 जून को दुनियाभर में 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जाता है। यह खास दिन लोगों को योग की अहमियत के बारे में जागरूक करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। योग सिर्फ कई तरह के आसन का नाम नहीं है। इसका अर्थ होता है जुड़ना। माने, मन को वश में करना और वृत्तियों से मुक्त होना ही योग है। योग आपको सेहतमंद रखने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी प्रबल बनाने में मदद करता है। योग हमें ना केवल शारीरिक मजबूती देता है बल्कि मानसिक तौर पर भी सुदृढ़ बनाता है। योग से कई रोगों का नाश भी होता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस खास मौके पर हम अपने लोगों को इस दिन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, करीबियों सहकर्मियों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं:
Happy International Yoga Day 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, and Status
नहीं होती है उनको कोई बीमारी
जो योग करने की करते हैं समझदारी
योग दिवस की शुभकामनाएं।
International Yoga Day Messages In Hindi
जिसने योग अपनाया,
रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया !
Happy Yoga Day !
Happy International Yoga Day Wishes In Hindi
शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग,
खुद को खुद से मिलने का मौका है योग।
स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं,
योग करें, इसे अपनी आदत बनाएं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
International Yoga Day Wishes In Hindi
रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत,
तो नियमित योगाभ्यास की डालो आदत।
शारीरिक-मानसिक सेहत को बेहतर बनाना है,
रोज योग करना है, अपनों को भी सिखाना है.
'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं.
International Yoga Day Quotes In Hindi
स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा,
योग से सुखमय हर दिन निकलेगा।
योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है !
Happy Yoga Day
Happy International Yoga Day Quotes In Hindi
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है
संतोष सबसे बड़ा धन है योग वह साधन है
जिससे यह दोनों मिलते हैं !
Happy Yoga Day !
स्वस्थ जीवन जीना ही है जिंदगी की जमा पूंजी
और योग करना है रोगमुक्त जीवन की कुंजी.
योग दिवस 2023 की बधाई!
Happy International Yoga Day Messages In Hindiस्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है,
संतोष सबसे बड़ा धन है योग वह साधन है,
जिससे यह दोनों मिलते हैं !
Happy Yoga Day !
Happy International Yoga Day Imagesरोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत,
तो नियमित योगाभ्यास की डालो आदत।
Happy International Yoga Day
योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है !
Happy Yoga Day
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited