Vishwa Yog Diwas Wishes In Sanskrit: योग दिवस के मौके पर संस्कृत में दें शुभकामनाएं, भेजें ये संस्कृत कोट्स और श्लोक

International Yoga Day Quotes In Sanskrit, Yoga Day Wishes, Quotes In Sanskrit: योग दिवस के अवसर पर लोग शानदार विशेज, कोट्स, शायरी(International Yoga Day In Sanskrit), इमेजेस और स्टेटस के जरिए एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। यहां देखें योग दिवस के संस्कृत विशेज (Yoga Day Quotes in Sanskrit)

International Yoga Day In Sanskrit

International Yoga Day Quotes In Sanskrit, Yoga Day Wishes, Quotes In Sanskrit: 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day In Sanskrit) मनाया जा रहा है। योग ना सिर्फ हमें शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी खूब मजबूत बनाता है। योग को अपने जीवन में अपना हम कई तरह के रोगों का नाश भी कर सकते हैं। योग की इसी महत्ता और जरूरत के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योगा डे के इस खास मौके पर हम अपनों को योग से जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उन्हें शुभकामना संदेश भेजते हुए इस चमत्कारी योग के बारे में भी बता सकते हैं। अगर आप अपने प्रियजनों को संस्कृत (Yoga Quotes in Sanskrit) में योग दिवस की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। देखें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की संस्कृत विशेज (Yoga Day Sanskrit Wishes):

Yoga Day Quotes In Sanskrit

आदित्यस्य नमस्कारान्ये कुर्वन्ति दिने दिने।

आयुः प्रज्ञा बलं वीर्यं तेजस्तेषां च जायते॥

End Of Feed