Happy Jagannath Rath Yatra 2023 wishes: जय जगन्नाथ, करो कल्याण, इन कोट्स, मैसेज से भेजें रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज यानी 20 जून रात 10.04 मिनट पर शुरू होगी। इस अवसर पर भक्ति में लीन भक्त उनकी आराधना करते हैं। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: हिंदू धर्म में चार धामों में एक जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने वाले को सबसे ज्यादा सौभाग्यशाली माना जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण का ही एक रूप जगनाथ है। जगनाथ का अर्थ होता है जग का स्वामी। उड़ीसा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में हर साल आषाढ़ में भव्य जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाती है। इस बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज यानी 20 जून रात 10.04 मिनट पर शुरू होगी। इस अवसर पर भक्ति में लीन भक्त उनकी आराधना करते हैं।

Jagannath Rath Yatra Wishes, Status, Shayari

Jagannath Rath Yatra Importance

हिंदू परंपरा के अनुसार भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और सुभद्रा जी को एक 108 घड़ों के जल से स्नान कराया जाता है। इस स्नान को सहस्त्रधारा स्नान के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि 108 घड़ों के ठंडे जल से स्नान करने के बाद तीनों देवता बीमार हो जाते हैं। ऐसे में वे एकांतवास में चले जाते हैं और उन्हें 15 दिनों तक एकांतवास में रखा जाता है। 15 दिन बाद ठीक होने के बाद भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और छोटी बहन सुभद्रा एकांतवास से बाहर आते हैं और भक्तों को दर्शन देते हैं। तब भव्य यात्रा निकाली जाती है। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes Images

रथ की रस्सी को तो थामेंगे हमारे ये दोनों हाथ,

हमारे जीवन की रस्सी को थामें भगवान जगन्नाथ।

धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूं पार्थ

भगवान जगन्नाथ पूरी करें सबकी मुराद।

Happy Jagannath Rath Yatra Shayari in Hindi

जय जगन्नाथ जिसका नाम है, पुरी जिसका धाम है,

ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है।

जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ

वो जग के मालिक जग के नाथ

फैलाकर आज अपने दोनों हाथ

आए अपनाने हमें स्वंय जगन्नाथ।

जगन्नाथ की ज्योति से नूर मिलता है

जो भी निःस्वार्थ आता है जगन्नाथ स्वामी के द्वार

कुछ ना कुछ उसे जरूर मिलता है।

Happy Jagannath Rath Yatra Status, Quotes in Hindi

जय जगन्ना जय जगन्नाथ, सब के सिर पर तेरा हाथ

संग संग सदा नाथ का साथ, कैसे कोई हो सकता है अनाथ

रथ यात्रा के शुभ अवसर पर जगन्नाथ, बलभद्र और

सुभद्राजी की कृपा आप पर बनी रहे।

Happy Jagannath rath yatra 2023 wishes in hindi

चंदन की खुशबू, बारिश की फुहार

दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार

मंगलमय हो जगन्नाथ रथ यात्रा का त्यौहार।

जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ

बड़े भाग से मिलते हैं, जगन्नाथ के भात।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited