Jagannath Rath Yatra 2024 Wishes: इन WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images को शेयर कर अपनों को दें जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामना

Jagannath Rath Yatra 2024 Wishes in Hindi: सनातन धर्म में हर साल आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि को विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) का आयोजन किया जाता है। आज से इसकी शुरुआत हो रही है। ऐसे में अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश।

Jagannath rath yatra photo download

Jagannath rath yatra photo download

Jagannath Rath Yatra 2024 Wishes in Hindi: आज से ओडिशा के ओडिशा (Odisha) के पुरी (Puri) में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) की शुरुआत हो रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि को विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) का आयोजन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि उड़ीसा के पुरी में निकलने वाली दिव्य जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2024) के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं। वहीं इस रथ यात्रा में शामिल होकर रथ खींचने को 100 यज्ञों से मिलने वाले फल के बराबर ही माना जाता है। यही नहीं भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से ही सारे पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। जगन्नाथ रथ यात्रा इतनी प्रसिद्ध है कि इसमें शामिल होने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं। इस खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने परिजनों को जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra Wishes) की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Jagannath Rath Yatra 2024 Wishes in Hindi

1. जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ,

वो जग के मालिक जग के नाथ,

फैलाकर आज अपने दोनों हाथ,

आए अपनाने हमें स्वयं जगन्नाथ

रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं।

2. हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ,

अपने रथ में ले चल मुझे साथ,

लुभाए न मुझको अब कोई पदार्थ,

मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ,

धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूं पार्थ

अपने रथ में ले चल मुझे साथ

जय जगन्नाथ।

3. चन्दन की खुशबु, रेशम का हार,

भादों की सुगंध, बारिश की फुहार,

दिल की उम्मीदें, अपनों का प्यार

मंगलमय हो आपको भगवान जगन्नाथ का त्यौहार।

4. जब जब होवे धर्म की हानि

तब तब अवतार लेवे भगवन

कर देवे मर्दन पापियों की मुक्ति

देवे हम पृथ्वी वासियों को

बोलो जगन्नाथ प्रभु की जय।

5. जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ,

सब के सिर पर तेरा हाथ

संग संग सदा नाथ का साथ,

कैसे कोई हो सकता है अनाथ

जय जगन्नाथ।

6. नगर पुरी के नाथ हैं जगत के आधार,

राम, कृष्ण, कल्की यही नारायण अवतार

जगन्नाथ रथ यात्रा की मंगलमय शुभकामनाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited