Happy Janmashtami 2023 Wishes Images, Messages: नन्द के घर आनंद भयो...बांके बिहारी के इन भक्तिमय विशेज इमेजेस कोट्स और शायरी के जरिए दें अपनों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2023 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Photos, Wallpapers: आज पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की विधिवत पूजा अर्चना करने से जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है। यहां हम आपके लिए जन्माष्टमी भक्तिमय विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, स्टेटस और फोटोज लेकर आए हैं। इसे अपनों को भेज आप जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं।

Happy Janmashtami 2023 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Photos, Wallpapers

Happy Janmashtami 2023 Wishes Images: कान्हा के इन भक्तिमय विशेज इमेजेस के जरिए दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2023 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Photos, Wallpapers: आज पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। हर तरफ भक्तिमय (Happy Janmashtami 2023) माहौल है। भारत वर्ष में जन्माष्टमी के पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया (Happy Janmashtami Wishes) जाता है। मान्यता है कि, इस दिन विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण (Janmashtami Wishes In Hindi) होता है। कहा जाता है कि जन्माष्टमी का व्रत करने से एक हजार एकादशी व्रत के फल की प्राप्ति (Krishna Janmashtami Wishes) होती है। पौराणिक काल से इस पर्व की मान्यता है। यही वह दिन है जब भगवान विष्णु ने धरती लोक पर कंस जैसे दैत्यों के अत्यार को खत्म करने के लिए भगवान श्री कृष्ण का रूप धारण किया था।
हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया (Janmashtami Quotes In Hindi) जाता है। अष्टमी तिथि 06 सितंबर को रात 11 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर 07 सितंबर को शाम 04 बजकर 14 मिनट पुर समाप्त होगी।
बता दें कल यानी 07 सितंबर को जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 57 मिनट से लेकर 12 बजकर 42 मिनट तक है। ठीक 12 बजे घर से लेकर मंदिरों में मटकी फोड़कर कान्हा का जन्मदिवस मनाया जाएगा। यहां हम जन्माष्टमी के खास मौके पर आपके लिए भक्तिमय विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, वॉलपेपर्स लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों, सगे संबंधियों व परिवारजनों को भेज आप जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Janmashtami 2023 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Photos, Wallpapers

नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
जन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2023

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए
Happy Janmashtami 2023

Happy Janmashtami Wishes

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Happy Janmashtami 2023

Happy Janmashtami Wishes In Hindi

एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
Happy Janmashtami 2023

Janmashtami Wishes

गोविंद जय जय, गोपाल जय जय
राधा रमण हरी, गोविंद जय जय।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

Janmashtami Wishes In Hindi

हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे।
हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे।।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
Happy Janmashtami 2023

Krishna Janmashtami Wishes

सुध-बुध खो रही राधा रानी
इंतजार अब सहा न जाए
कोई कह दो सावरे से
वो जल्दी से हमारे घर आए।
Happy Janmashtami 2023

Krishna Janmashtami Wishes In Hindi

रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने
पल में हल कर डाला है !
Happy Janmashtami 2023

Happy Janmashtami Quotes

पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए।
Happy Janmashtami 2023

Happy Janmashtami Quotes

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Happy Janmashtami 2023

Happy Janmashtami Quotes In Hindi

पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे !
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!
Happy Janmashtami 2023

Krishna Janmashtani Quotes

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
Happy Janmashtami 2023

Krishna Janmashtani Quotes In Hindi

पग पग वो चला आएगा
खुशियां अपने साथ लाएगा
नटखट नंदलालआएगा
आपका जीवन समृद्धि से भर जाएगा।
Happy Janmashtami 2023

Happy Janmashtami Images/Photos/Wallpapers

गाय का माखन, यशोदा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
Happy Janmashtami 2023

Janmashtami Wishes Images

पग पग वो चला आएगा
खुशियां अपने साथ लाएगा
आएगा नटखट नंदलाल
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।
Happy Janmashtami 2023

Janmashtami Status Video Download

गोकुल में है जिनका वास,गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार
जन्माष्टमी की देर सारी शुभकामनाएं

Happy Janmashtami Whatsapp Video Download

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा, यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला, पीड़ा हरो हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन, जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा, तेरी सदा ही जय जय कारा
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा !
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा !!
Happy Janmashtami 2023
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
Happy Janmashtami 2023
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंख चुराए।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

Krishna Janmashtami Cake Images

राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

Krishna Janmashtami Baby Photoshoot Ideas

कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami!

Happy Janmashtami Wishes In English

May the blessings of Lord Krishna always be with you. Wishing You Happy Janmashtami
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited