Happy Krishna Janmashtami 2023 Shayari, Wishes Images: हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी... श्री कृष्ण के भक्तमिय विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी को भेज कहें Happy Janmashtami

Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: देशभर में जन्माष्टमि की धूम देखने को मिल रही है। इस बार जन्माष्टमि का त्योहार 7 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर हम आपके लिए जन्माष्टमी विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, वॉलपेपर्स, एचडी इमेजेस और वीडियोज लेकर आए हैं, इसे भेज आप हैप्पी जन्माष्टमी बोल सकते हैं।

Happy Krishna Janmashtami 2023 Shayari, Wishes Images: शायराने अंदाज में दें कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages:देशभर में जन्माष्टमि की धूम देखने को मिल रही है। इस बार जन्माष्टमि का त्योहार 7 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है। ऐसे में हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल (Happy Krishna Janmashtami ) रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया (Krishna Janmashtami Wishes) जाता है। हालांकि अष्टमी तिथि दो दिन होने के कारण कुछ लोग इस पर्व को 06 सितंबर को (Janmashtami Wishes In Hindi) भी मना चुके हैं। मान्यता है कि इस दिन विधिवल बाल गोपाल की पूजा अर्चना करने (Happy Janmashtami Images) से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा वृषभ राशि में मध्य रात्रि में हुआ था। धरती लोक पर भगवान के जन्म लेते ही पूरी पृथ्वी मंगलमय हो गई थी। हर तरफ भगवान की भक्ति में धरती लोक झूम उठा था। कंस की काल कोठरी प्रकाशमय हो उठी थी। शास्त्रों में वर्णित एक श्लोक के मुताबिक इस दिन व्रत करने से एक हजार एकादशी व्रत के समान फल की प्राप्ति होती है। तथा भक्तों पर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद अपने भक्तों पर सदैव बना रहता है।
इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश के जरिए जन्माष्टमी की बधाई दे रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए जन्माष्टमी की विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, स्टेटस, वॉलपेपर्स लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों, करीबियों व रिश्तेदारों के संग साझा कर आप जन्माष्टमी की शुभकमनाएं दे सकते हैं।
End Of Feed