Bal Gopal Images: जन्माष्टमी पर खूब निहारे लड्डू गोपाल की ये प्यारी तस्वीरें.. देखें बाल गोपाल इमेज, कृष्णा वॉलपेपर, जन्माष्टमी विशेज

Bal Gopal Images (कृष्ण जन्माष्टमी लड्डू गोपाल वॉलपेपर): कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अगर आप भी प्यारे कान्हा की खूबसूरत तस्वीरे निहार त्योहार का मजा दुगना करना चाहते हैं। तो बाल गोपाल की ये फोटो एकदम ही बेस्ट हैं, देखें जन्माष्टमी 2024 स्पेशल लड्डू गोपाल वॉलपेपर, फोटो, जन्माष्टमी की बधाई, इमेज।

Happy janmashtami 2024, Krishna Photo, bal gopal photo, laddu gopal images wallpaper

Happy janmashtami 2024 bal gopal Krishna images wallpaper photo

Krishna Bal Gopal Images (कृष्ण जन्माष्टमी लड्डू गोपाल वॉलपेपर): हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल श्री कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जा रहा है। देवकी नंदन श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव बनाने के लिए अगर आप भी कुछ बहुत खास करना चाहते हैं। तो नन्हे बाल गोपाल की ये फोटोज के साथ अपने दिन की शुरुआत करना तो इन्हीं क्यूट फोटोज के जरिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों को जन्माष्टमी की बधाई देना बेहतरीन हो सकता है। देखें लड्डू गोपाल इमेज, बाल कृष्णा वॉलपेपर, हैप्पी जन्माष्टमी विशेज, इमेज, फोटो डाउनलोड

Janmashtami Bhog Recipe

Krishna Janmashtami Images

Laddu Gopal Images, Janmashtami Bal Krishna Wallpaper

प्यारे से बाल गोपाल की ये बांसुरी बजाते हुए तो लेटे हुए अपनी मधुरम मुस्कान से सबका दिल जीतने वाली तस्वीरें आपके जन्माष्टमी के जश्न में चार चांद लगा ही देंगी। बेबी कृष्णा की ये कार्टून वाली फोटोज वाकई बेहद प्यारी हैं।

छोटे से कान्हा तो छोटी सी प्यारी राधा रानी की ये वाली फोटो भी जन्माष्टमी पर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। श्री राधा के बाल में फूलों की माला सजाते प्रभु श्री कृष्ण बेहद मनमोहक लग रहे हैं।

Bal Gopal Krishna cute baby Photo

लाडले माखन चोर के बचपन की ये क्यूट सी तस्वीरे देख वाकई आपका दिन बन जाएगा। कृष्ण जी के जन्म की बेला का उत्सव मनाना है, तो उनके बचपन की ये प्यारी प्यारी फोटोज शेयर कर आशीर्वाद प्राप्त करना बेस्ट है।

कृष्णा जी के साथ माखन खाते बलराम दाऊ की ये तस्वीर भी बेहद दिल छूने वाली है। मटकी फोड़ माखन चोर बाल गोपाल का ये फोटो आप वॉलपेपर जैसे भी लगा सकते हैं।

यशोदा मैया के लल्ला लड्डू गोपाल की छोटेपन की ये वाली तस्वीरें तो सबसे ज्यादा ही प्यारी हैं। आप भी बेशक इन क्यूट फोटोज को देख नंदलाल की मासूमियत का कायल हो ही गए होंगे।

Happy Janmashtami Wishes in Hindi

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

माखन चोर नंद किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर

हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हे दुनिया सारी

आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,

बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited