Happy Jitiya Vrat Wishes in Maithili: भगवान जीतमहान की बरसेगी कृपा, मैथिली भाषा में भेजें जितिया व्रत की शुभकामनाएं, यहां देखें जितिया पाबैन के शुभकामना संदेश मैथिली में

Happy Jitiya Vrat Wishes in Maithili and Hindi, Jivitputrika Vrat ki Hardik Shubkamna Sandesh: लोक आस्था का यह जितिया पर्व नहाय खाय से शुरू होकर पारन तक तीन दिनों का होता है। लोग इस व्रत को जीवित्पुत्रिका (Jivitputrika Vrat 2024) और जिउतिया भी कहते हैं।

Jitiya Vrat Wishes in Hindi, Maithili

Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes Quotes, Messages and Whatsapp Status in Maithili

Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes Quotes messages in Maithili: प्रमुख तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। यह पर्व नहाय खाय से शुरू होकर पारन तक तीन दिनों का होता है। लोग इस व्रत को जीवित्पुत्रिका (Jivitputrika Vrat 2024) और जिउतिया भी कहते हैं। जितिया का व्रत महिलाएं अपने संतान की लम्बी उम्र के लिए रखती हैं। मान्यता है कि व्रत करने से भगवान श्रीकृष्ण संतान की सदैव रक्षा करते हैं। इसके अलावा संतान से जुड़ी सभी तरह की समस्या दूर होती है। बिहार के मिथिलांचल में इस पर्व का बड़ा महत्व है। आइए देखते हैं जितिया व्रत के शुभकामना संदेश मैथिली भाषा में:

Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes Quotes in Maithili

1. मरूआ रोटी मारा माछ! सपनो मे नै खाई छी
जीतिया पाबैन के शुभकामना रहल
2. मा के बात्सल्लय रूपी बच्चा क बास्ते त्या ग जे कठिन निरधार ब्रत के रूप मे बच्चा के स्वथ एवं दिर्गघायु के वास्ते हरदम मा जीतमहान स विन्त्ती करेत छथि
जितिया पाबैन के बहुत बहुत शुभकामना
3. समस्त दादीमा,माताजी,दिदी ,बहन सभ लोकिन के जितिया पाबैन के बहुत बहुत शुभकामना ।।
4. मिथिलाक लोक पर्व जितिया पर अपन मिथिला अपने लोकनि के हार्दिक शुभकामना प्रेषित करैत अछि।
5 . आई औठगन में दही चुरा कर 'भोग' लगा कए चढ़ाओल जाइत छैक।
जितिया में मरुआ रोटी, माछ, नोनी साग खाओल जाइत छैक ।

Happy Jitiya Vrat 2024, Wishes Quotes in Hindi

1. संतान को मिले लंबी उम्र
आपके जीवन में सुख-समृद्धि आए
जितिया व्रत की बहुत-बहुत बधाई !
Jitiya Wishes in Hindi
2. हो लम्बी आयु
बढ़ाए परिवार का मान
मां रख रही है व्रत
तुम करो कुल का गुणगान
जितिया व्रत की शुभकामनाएं !
3. आपके व्रत का तप रंग लाए
भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाए
आप और आपका बच्चा
खुशहाल रहे !
जितिया की बहुत बधाई !
4. मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार
जीवन में आएं खुशियां अपार
जितिया व्रत की बहुत बधाई !
5. जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का
मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर का
नमन मां तुमको, बारम्बार नमन है !
जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited