Happy Kabirdas Jayanti 2023 Wishes: इन खूबसूरत शायरी और कोट्स से दें अपने करीबियों को कबीर जयंती की बधाईयां
कबीर दास जयंती 4 जून यानी आज मनाई जा रही है। 1455 में जन्में संत कबीर के दोहे, रचनाएं, समाज कल्याण हेतु उनके द्वारा उठाए गए कदमों की आज भी कोई तुलना नहीं है।
Happy Kabirdas Jayanti 2023 Wishes
Happy Kabirdas Jayanti 2023 Wishes, Kabir ke Dohe: कबीर दास जयंती 4 जून यानी आज मनाई जा रही है। 1455 में जन्में संत कबीर के दोहे, रचनाएं, समाज कल्याण हेतु उनके द्वारा उठाए गए कदमों की आज भी कोई तुलना नहीं है। कबीर दास जयंती के दिन महाकवि और समाज सुधारक श्री संत कबीर दास की प्रेरणादायक बातों और सिद्ध विचारों को याद किया जाता है। तथा उनके योगदानों को दिल से नमन किया जाता है व उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। इस अवसर पर कबीर को याद करने के लिए उनके दोहे एक-दूसरे को शेयर कर सही राह पर चलने का प्रण लेते हैं। ऐसे में कबीर दास की जयंती पर आप भी अपने करीबियों को इन खूबसूरत शायरी और कोट्स बधाईयां दे सकते हैं। संबंधित खबरें
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं
बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूरसंबंधित खबरें
पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूरसंबंधित खबरें
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं
चिंता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाएसंबंधित खबरें
वैद बिचारा क्या करे, कहां तक दवा लगाएसंबंधित खबरें
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं
अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप,संबंधित खबरें
अति का भला न बरसना, अति की भली न धूपसंबंधित खबरें
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं
पानी केरा बुदबुदा, अस मानुस की जात,संबंधित खबरें
एक दिना छिप जाएगा, ज्यों तारा परभातसंबंधित खबरें
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं
जब मैं था तब हरी नहीं, अब हरी है मैं नाहीसंबंधित खबरें
सब अँधियारा मिट गया, दीपक देखा माहीसंबंधित खबरें
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कबसंबंधित खबरें
कबीर दास जयंती की बधाई
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं
पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोयसंबंधित खबरें
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होयसंबंधित खबरें
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं
यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खानसंबंधित खबरें
शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जानसंबंधित खबरें
कबीर जयंती की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited