Happy Kajari Teej 2024 Wishes: गौरी-शंकर का मिले आशीर्वाद.. कजरी तीज पर अपनी सखी-सहेलियों को भेजें खास बधाई संदेश, देखें हैप्पी कजरी तीज व्रत विशेज, Shayari

Happy Kajari Teej 2024 Wishes Images, Quotes And Shubhkamna Sandesh: पति की लंबी उम्र तो खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए हर साल सुहागिन महिलाएं कजरी तीज का व्रत पूजन करती हैं। ऐसे में देखें इस साल कजरी तीज कब है और अपने सहेलियों को तीज विश करने के लिए यहां देखें कजरी तीज विशेज, शायरी, कोट्स, शुभकामना संदेश।

Happy Kajari Teej 2024 Date, Wishes in Hindi

Happy Kajari Teej 2024 Wishes Images (कजरी तीज व्रत 2024 विशेज): सनातन धर्म में पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र तो वैवाहिक जीवन में खुशी, शांति और समृद्धि का संचार करने हेतु हर साल तीज का व्रत रखती हैं। साल भर में कई तरह की तीज आती हैं, जिनमें से एक कजरी तीज व्रत भी है। सुहागिन महिलाएं पति के लिए ये खास निर्जला व्रत रखती हैं, और माता पार्वती व भगवान शिव जैसी शादी की कामना करती हैं। ये व्रत हर साल भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल कजरी तीज 21 अगस्त शाम 5 बजे से शुरू होकर 22 अगस्त दोपहर 1 बजे तक रहेगी। ऐसे में तीज का व्रत रख रही अपनी सेहलियों को आप भी खास शायराना अंदाज में तीज की बधाई दे सकते हैं। देखें कजरी तीज व्रत 2024, विशेज, कोट्स, तीज शायरी, तीज की शुभकामनाएं इन हिंदी।

Kajri Teej Wishes in Hindi, कजरी तीज व्रत 2024 विशेज

1. कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है,
End Of Feed