Kajari Teej Wishes For Husband: कजरी तीज के मौके पर पति को भेजें ये शुभकामना संदेश, बना रहेगा आपसी प्रेम
Kajari Teej Wishes For Husband: कजरी तीज का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। इस साल कजरी तीज का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं उपवास रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। साथ अपने पति को को शुभकामनाएं भी देती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पति को कजरी तीज की बधाई देना चाहती हैं तो सोशल मीडिया पर ये संदेश भेज सकती हैं।
Kajari teej 2024
Kajari Teej Wishes For Husband: कजरी तीज का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर कजरी तीज का पर्व मनाया जाता है। यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करते हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। ऐसी मान्यता है कि कजरी तीज का व्रत रखने से सुहागिन महिलाओं के वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। वहीं जो कुंवारी कन्याएं ये व्रत रखती हैं उन्हें मनचाहा वर मिलता है। इस व्रत में नीमड़ी माता की उपासना भी की जाती है। भगवान को चने-सत्तू का भोग लगाया जाता है। व्रत रखने के साथ साथ महिलाएं अपने पति को शुभकामनाएं भी देती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पति को कजरी तीज की शुभकामनाएं देना चाहती हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकती हैं।
Happy Kajari Teej Quotes in Hindi
1. सातुड़ी तीज का त्योहार परिवार में लाए खुशियां अपार
चने-सातु का भोग लगाकर, नीमड़ी माता से यही है गुहार
कजरी तीज की शुभकामनाएं
2. सुहागिनों का सुहाग बना रहे
कन्याओं को उनका मनचाहा वर मिले
निर्जला व्रत कर करें कजरी तीज का पाठ
घर परिवार सदा रहेगा खुशहाल
3. आज माता पार्वती को चढ़ाएं सुहाग की निशानी
मन चाहा आशीर्वाद देंगे बाबा औघड़ दानी
कजरी तीज की शुभकामनाएं
4. सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में रखें श्रद्धा तो मिलेगा शिव जैसा परिवार
5. कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है
रहें सदा सुहागन आप
माता पार्वती से यही हमारी गुहार है
कजरी तीज की शुभकामनाएं
Happy Kajari Teej Images
6. फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार,
सुख, समृद्धि और सफलता लाए
प्यार भरा सातुड़ी तीज का त्योहार
कजरी तीज की शुभकामनाएं
7. भगवान का दिव्य प्रकाश
आपके जीवन में फैल जाए.
आपके लिए शांति, समृद्धि, खुशी
और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
कजरी तीज की शुभकामनाएं
8. सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आईं
देने आपके परिवार को कजली तीज 2024 की ढेर सारी बधाई
9. आपके घर में सुख समृद्धि की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो, संकट का विनाश हो, शान्ति का निवास हो
कजरी तीज 2024 की अनंत शुभकामनाएं स्वीकार हो
10. भादों की बहार में भगवान की कृपा हो अपार
मुबारक हो आपको कजरी तीज 2024 का त्योहार
हैप्पी कजरी तीज 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Helicopter Parenting: क्या होती है हेलिकॉप्टर पैरेंटिंग, क्यों इसमें घिरते जा रहे पैरेंट्स, इसे क्यों खतरनाक मानते हैं एक्सपर्ट्स
BR Ambedkar Motivational Quotes: कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा कर देंगे BR Ambedkar के ये विचार, यहां पढ़ें उनके मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Birthday Wishes for Mother-in-law: सासू मां के जन्मदिन को बनाएं यादगार, बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश
Sorry Quotes for Friends: दोस्त है नाराज? भेजं ये सॉरी कोट्स, संदेश और शायरी, दौड़कर लगा लेगा गले
Javed Akhtar Shayari: सब का ख़ुशी से फ़ासला एक क़दम है, हर घर में बस एक ही कमरा कम है.., जावेद अख्तर के इन 21 शेरों में छिपी है हर किसी की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited