Kargil Vijay Diwas 2023 Hindi Wishes, Images: आओ सलाम करें उनको..., इन कोट्स, शायरी और मैसेज से करें कारगिल के शहीदों को नमन
Kargil Vijay Diwas 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है। यही वो दिन है जब 60 दिन चले युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी मात देकर वापस भेजा था। इस अवसर पर आप एक दूसरे को ये कोट्स, शायरी और मैसेज भेजकर भारत के शहीदों को नमन करें।
Happy Kargil Vijay Diwas 2023 Hindi Wishes
Kargil Vijay Diwas 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में लड़े गए युद्ध को जीतने की याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 60 दिन से ज्यादा चलने वाली इस लड़ाई को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच चौथा युद्ध 1999 में कारगिल में लड़ा गया था और 26 जुलाई को भारत ने विजय की घोषणा की थी। 60 दिन से ज्यादा चलने वाली इस लड़ाई में 527 भारतीय जवान शहीद हुए थे। इस दिन मां भारती की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले सभी रणबांकुरों को भावपूर्ण नमन किया जाता है। इस अवसर पर आप एक दूसरे को ये कोट्स, शायरी और मैसेज भेजकर भारत के शहीदों को नमन करें।
Kargil Vijay Diwas 2023 Hindi Wishes
दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,
हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं।
Kargil Vijay Diwas 2023
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है,
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार हैं!
Kargil Vijay Diwas 2023
Kargil Vijay Diwas Wishes in Hindi
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही निशां होगा
Kargil Vijay Diwas 2023
गिरा कि गर्व देश का तना रहे,
मरा कि मान देश का बना रहे,
जिसे खयाल था कि सिर कटे मगर
उसे न शत्रु
पांव में
सके झुका।
कारगिल विजय दिवस 2023
रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था,
कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था,
हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया,
विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था!
Kargil Vijay Diwas 2023
Kargil Vijay Diwas shayari in Hindi
दिल से निकलेगी न मर कर भी
वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
कारगिल विजय दिवस 2023
Kargil Vijay Diwas 2023
मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरूं तो तिरंगा कफ़न चाहिए।
Kargil Vijay Diwas 2023
आओ झुककर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका
खून देश के काम आता है
कारगिल विजय दिवस 2023
Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi
ऐ मातृभूमि तेरी जय हो,
सदा विजय हो प्रत्येक भक्त तेरा,
सुख-शांति-कान्तिमय हो
कारगिल विजय दिवस 2023
सिर्फ जश्न न मनाना, न ही सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को तुम कभी न भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुद के लिए नहीं, ये ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना।
हम ख़ून की क़िस्तें तो कई दे चुके लेकिन
ऐ ख़ाक-ए-वतन क़र्ज़ अदा क्यूँ नहीं होता
कारगिल विजय दिवस 2023
Kargil Vijay Diwas status in hindi
दिल देश प्रेम और
खून में उबाल रखो
देश के लिए कुछ नया
करने का जज्बात रखो
कारगिल विजय दिवस 2023
जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है,
ऐ वतन तू ही बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन
Kargil Vijay Diwas 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Dandruff Remedies: बालों की रूसी यूं होगी गायब.. सर्दियों में फॉलो करें ये वाला हेयर केयर रूटीन, देखें डैंड्रफ कैसे हटाएं
LIVA MISS DIVA 2024 ने भारत का सबसे बड़ा फैशन हंट किया लॉन्च ! यहां जानें इवेंट से जुड़ी जरूरी जानकारियां
Desi Ghee For Skin Care: डल और ड्राई त्वचा से अब मिनटों में मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें देसी घी का इस्तेमाल
ब्लैक अंडरआर्म्स की वजह से होना पड़ रहा शर्मिंदा, तो आज ही अपना लें ये घरेलू उपाय, दो दिन में मिलेगा Dark Underarms से छुटकारा
Side Effect of Mustard Oil on Skin: सर्दियों में खूब करते हैं सरसों तेल का इस्तेमाल, तो ठहरिए, पहले जान लें क्या होते हैं नुकसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited