Kargil Vijay Diwas 2023 Hindi Shayari, Wishes: दे सलामी इस तिरंगे को.. शायराने अंदाज में दें कारगिल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, भेजें ये देशभक्ति विशेज, कोट्स, इमेजेस

Happy Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: भारत देश में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है। इस खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेस, वॉलपेपर्स और स्टेटस, वीडियोज लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों करीबियों व रिश्तेदारों को भेज आप कारगिल विजय दिवस की बधाई दे सकते हैं

Kargil Vijay Diwas 2023 Hindi Shayari, Wishes: दे सलामी इस तिरंगे को.. शायराने अंदाज में दें कारगिल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, भेजें ये देशभक्ति विशेज, कोट्स, इमेजेस

Happy Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: कल का दिन हर भारतीय के लिए गौरव का (Kargil Vijay Diwas Wishes In Hindi) प्रतीक है। यही वह दिन है जब भारत के जांबाजों ने पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए थे और घुटने टेकने के लिए मजबूर कर (Kargil Vijay Diwas Quotes In Hindi) दिया था। इस दिन का जिक्र होते ही हर भारतीय के रोंगटे खड़े हो (Kargil Vijay Diwas Shayari In Hindi) जाते हैं।

26 जुलाई 199 का दिन आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। लगातार 60 दिनों तक चले इस जंग में भारत के करीब 2 लाख से अधिक सैनिक (Kargil Vijay Diwas Images) शामिल थे। जिसमें से करीब 500 सैनिक शहीद हो गए और 2000 से ज्यादा सैनक घायल हुए थे। आज भी शहीदों की वीरगाथाएं और पराक्रम कारगिल की फिजाओं से होते हुए प्रत्येक देशवासियों के दिलों में राज (Happy Kargil Vijay Diwas Images) करती हैं।

इस युद्ध में भारत के जांबाजों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तिरंगे को आंच नहीं आने दी और पाकिस्तानी सैनिकों को रौंद डाला। इस बार भारत देश कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति शायरी, विशेज, कोट्स, इमेजेस, वॉलपेपेर्स, वीडियोज और स्टेटस लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों करीबियों व रिश्तेदारों को साझा कर कारगिल विजय दिवस को याद कर सकते हैं व अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

Happy Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messagesमैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान,

कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान,

तिरंगा है मेरी आन, बान शान,

कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान।

Happy Kargil Vijay Diwasदिलों में हौसलों का तूफ़ान लिए फिरता हूं,

मैं हिंदुस्तान हूं पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं,

मैं भारतीय सेना हूं।

Happy Kargil Diwas Wishes In Hindiदे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,

सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।

कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas Wishesलहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,

उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।

कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Kargil Vijay Diwas Wishes In Hindiदुनिया करती जिसे सलाम, वो है भारत का सैनिक महान

रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धूल, वो है भारत का जवान

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं।

Happy Kargil Diwas Wishes In Hindiदे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,

सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।

कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas Quotesवतन पर मिटने वालों का यही निशान बाकी होता है,

सिर पर सेना की पगड़ी और बदन पर तिरंगा का कफ़न होता है।

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं।

Kargil Vijay Diwas Quotes In Hindiसरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,

देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।

Happy Kargil Diwas Shayari In Hindiअनेकता में एकता ही इस देश की शान है,

इसीलिए मेरा भारत महान है।

Happy Kargil Vijay Diwas

Kargil Vijay Diwas Shayariजिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है,

ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

Kargil Vijay Diwas Shayari In Hindiशहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मिटने वालों का यही निशां होगा,

जय हिन्द जय शहीद

Kargil Vijay Diwas Sahid Jawanमैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान,

कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान।

तिरंगा है मेरी आन, बान शान,

कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान।

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas Images/Photos/Picsमैं भारत का अमर दीप हूं,

जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूं।

तिरंगे को देता हमेशा सलाम हूं,

मैं भारत का वीर जवान हूं।

Kargil Vijay Diwas Imagesदेशभक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम

कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम

Kargil Vijay Diwas Statusकिसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,

मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं।

मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,

मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं।

विजय दिवस की शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas Wallpapersमिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है

देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।

Deshbhakti Shayariजब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो

जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो

हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

Deshbhakti Shayari In Hindiअब तक जिसका खून न खौला,

वो खून नहीं वो पानी है

जो देश के काम ना आये ,

वो बेकार जवानी है।

Happy Kargil Diwas Quotes In Hindiकुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।

Happy Kargil Vijay Diwas

Kargil Diwas Wishes In Hindiजो देश के लिए शहीद हुए

उनको मेरा सलाम है

अपने खूं से जिस जमीं को सींचा

उन बहादुरों को सलाम है।

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

Kargil Diwas Quotes In Hindiदेशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

Kargil Diwas Shayari In Hindiइस वतन के रखवाले हैं हम

शेर ए जिगर वाले हैं हम

मौत से हम नहीं डरते

मौत को बाँहों में पाले हैं हम

Kargil Diwas Wishes In Marathiदेश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें

अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें

Kargil Diwas Images Dowloadइश्क तो करता है हर कोई

महबूब पे तो मरता है हर कोई

कभी वतन को महबूब बना के देखो

तुझ पे मरेगा हर कोई

Kargil Vijay Diwas Short Poem In Hindiमैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान,

कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान,

तिरंगा है मेरी आन, बान शान,

कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान।

Kargil Vijay Diwas Drawingलहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,

उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।

कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Kargil Vijay Diwas Status Video Downloadना तेरा, ना मेरा,

ना इसका, ना उसका

ये वतन है सबका

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

Kargil Vijay Diwas Status In Hindiकभी सनम को छोड़ के देख लेना,

कभी शहीदों को याद करके देख लेना

कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,

देश से कभी इश्क करके देख लेना

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

Kargil Vijay Diwas Ki Shubhkamnayeआओ झुककर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,

खुशनसीब हैं वो जिनका

खून देश के काम आता है

कारगिल विजय दिवस 2023 की शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited