Kargil Vijay Diwas 2023 Hindi Shayari, Wishes: दे सलामी इस तिरंगे को.. शायराने अंदाज में दें कारगिल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, भेजें ये देशभक्ति विशेज, कोट्स, इमेजेस

Happy Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: भारत देश में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है। इस खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेस, वॉलपेपर्स और स्टेटस, वीडियोज लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों करीबियों व रिश्तेदारों को भेज आप कारगिल विजय दिवस की बधाई दे सकते हैं

Happy Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: कल का दिन हर भारतीय के लिए गौरव का (Kargil Vijay Diwas Wishes In Hindi) प्रतीक है। यही वह दिन है जब भारत के जांबाजों ने पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए थे और घुटने टेकने के लिए मजबूर कर (Kargil Vijay Diwas Quotes In Hindi) दिया था। इस दिन का जिक्र होते ही हर भारतीय के रोंगटे खड़े हो (Kargil Vijay Diwas Shayari In Hindi) जाते हैं।
26 जुलाई 199 का दिन आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। लगातार 60 दिनों तक चले इस जंग में भारत के करीब 2 लाख से अधिक सैनिक (Kargil Vijay Diwas Images) शामिल थे। जिसमें से करीब 500 सैनिक शहीद हो गए और 2000 से ज्यादा सैनक घायल हुए थे। आज भी शहीदों की वीरगाथाएं और पराक्रम कारगिल की फिजाओं से होते हुए प्रत्येक देशवासियों के दिलों में राज (Happy Kargil Vijay Diwas Images) करती हैं।
इस युद्ध में भारत के जांबाजों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तिरंगे को आंच नहीं आने दी और पाकिस्तानी सैनिकों को रौंद डाला। इस बार भारत देश कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति शायरी, विशेज, कोट्स, इमेजेस, वॉलपेपेर्स, वीडियोज और स्टेटस लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों करीबियों व रिश्तेदारों को साझा कर कारगिल विजय दिवस को याद कर सकते हैं व अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
End Of Feed