Happy Karwa Chauth 2022 Wishes Images, Messages: 'आज फिर आया है मौसम प्यार का' करवा चौथ पर अपनी पत्नी को भेजें प्यार भरे ये विशेज
Happy Karwa Chauth 2022 Hindi Wishes Images, Messages: Download from here
करवा चौथ के दिन महिलाएं स्नान करके व्रत का संकल्प लेती हैं और दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद ही व्रत खोलती है। इस साल 13 अक्टूबर 2022 को सुबह 01 बजकर 59 मिनट से लेकर 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक है। वहीं, करवा चौथ पूजा का सबसे अच्छा मुहूर्त 13 अक्टूबर शाम को 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 09 मिनट तक है। करवा चौथ पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। तो इस करवा चौथ को आप भी खास अंदाज में करें सेलिब्रेट और सभी को इन मैसेज, कोट्स, शायरी, तस्वीरों, वॉलपेपर के जरिए शुभकामनाएं भेजें।
Karwa Chauth Vrat Katha | Karwa Chauth Moonrise Timings LIVE
Karva Chauth 2022 Wishes
आज फिर आया है मौसम प्यार का
आज फिर आया है मौसम प्यार का,ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
Happy Karwa Chauth
Karva Chauth 2022: इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी
इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी
हैप्पी करवा चौथ 2022
Karwa Chauth 2022 Wishes: इस खास संदेश के साथ दें शुभकामनाएं
Karva Chauth 2022 Wishes
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए,
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
करवा मां के श्राप के डर से जैसे यमराज ने छोड़े उनके पति के प्राण
करवा मां के श्राप के डर से जैसे यमराज ने छोड़े उनके पति के प्राणहे करवा माता, इस करवाचौथ पर हमारे पति को भी दो लंबी आयु का वरदान
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा लेबना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
Karva Chauth 2022 Quotes: अपने पार्टनर को भेजें ये मैसेज
Karva Chauth 2022 Quotes: करवा चौथ पर भेजें खूबसूरत अंदाज में बधाई संदेश
Karva Chauth 2022: दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगेप्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Karva Chauth 2022
जब तक ना देखें चेहरा आपकाना सफल हो ये त्योहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
हैप्पी करवा चौथ 2022
Karva Chauth 2022 Wishes
Happy Karwa Chauth 2022
Happy Karva Chauth 2022: करवा चौथ आया है
करवा चौथ आया हैखुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया है.
हैप्पी करवा चौथ
Karva Chauth 2022 Wishes: हमें आपकी एक झलक मिल जाए
हमें आपकी एक झलक मिल जाए,तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं तो यह व्रत पूरा हो जाए
करवा चौथ 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
Karva Chauth 2022: प्यार भरे अंदाज में दें करवा चौथ की बधाई
Karwa Chauth 2022 Wishes
Karva Chauth 2022 Wishes: ऐसे भेजें बधाई संदेश
Karva Chauth 2022: खास अंदाज में दें करवा चौथ की बधाई
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने शबाब पे है..आज एक चांद दूसरे चांद के इंतज़ार में है
करवा चौथ 2022 की शुभकामनाएं
Karva Chauth 2022 Wishes: खुशी से दिल को आबाद करना
खुशी से दिल को आबाद करना,गम को दिल से आजाद करना।
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की बधाई
पैरों में मेहंदी से इस तरह बनाएं पायल डिजाइन
पैरों में मेहंदी से इस तरह बनाएं पायल डिजाइन
Karva Chauth 2022 Wishes: खूबसूरत अंदाज में दें बधाई
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनीवैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाएआपके दांपत्य जीवन में रागिनीKarva Chauth 2022 Wishes
चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआतुम्हारी सलामती की,
आपको लग जाए मेरी उमर,
यहीं करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं।
हैप्पी करवा चौथ 2022
ऐसे दें बधाई
इस तरह के स्टेटस करे अपलोड
ऐसे दें अपने पार्टनर को बधाई
चांद की चमक के साथसांसों की महक के साथ,प्यार की दस्तक लेकर,दिल में उम्मीद भरकरसजी है करवाचौथ की यह रात।इस शायरी से दें बधाई
चांद की पूजा करके, करती हूं मैं,तुम्हारी सलामती की दुआ,तुझे लग जाये मेरी भी उमर,गम रहे हर पल तुझसे जुदा।खुशी से दिल को आबाद करना..
खुशी से दिल को आबाद करनागम को दिल से आजाद करनाबस एक गुजारिश है आपसेजिन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना.करवा चौथ की शुभकामनाएं!फिर आया मौसम प्यार..
आज फिर आया है मौसम प्यार का,ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का।करवाचौथ तो बहाना है...
करवाचौथ तो बहाना है,असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…कि कोई है,जो उसके इंतजार में दरवाजे परटकटकी लगाए रहती है,पति के इंतज़ार में…सदा आँखें बिछाए रहती है!!खुलेआम किस करना हमारी संस्कृति में नहीं
खुलेआम Kiss करना हमारी संस्कृति में नहीं,‘I Love U’ कहने में वो शर्माती है,वो चाहती है बहुत कुछ कहना,पर ‘जल्दी घर आ जाना’बस यही कह पाती है!!खुशियां लेकर आया करवा चौथा
करवा चौथ आया है, खुशियाँ हज़ार लाया है,हर सुहागन ने चाँद से, थोड़ा सा रूप चुराया है।ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना...
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,गम को दिल से आज़ाद करना,बस एक गुजारिश है आपसे,ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।।करवा चौथ की शुभकामनाएंना चांद चाहिए ना फलक चाहिए...
ना चांद चाहिए ना फलक चाहिए,मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए,आज भीगी हैं पलकें तुम्हारी याद में,आकाश भी सिमट गया अपने आप में,ओस की बूंद ऐसे गिरी ज़मीन पर,मानो चांद भी रोया हो तेरी ही याद में,है चांद सितारों में चमक तेरे प्यार की,हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की।।करवा चौथ की शुभकामनाएंव्रत से पहले खाने का रखें ध्यान
ये तो हम सब जानते हैं करवा चौथ से पहले महिलाएं सरगी करती हैं। सरगी में वह सास द्वारा दी गई सामग्री ही खाती हैं। इसके बाद पूरा दिन व्रत रखती हैं। ऐसे में करवा चौथ के उपवास से पहले पौष्टिक खाद्य सामग्रियों के सेवन की सलाह दी जाती है। करवा चौथ में वीकनेस और चक्कर की समस्या से बचाव के लिए सेहतमंद चीजों को खाकर ही व्रत रखें।करवा चौथ की शुभकामनाएं
चांद आएगा सनम...
चांद आएगा सनम,बस तुम्हारा इन्तजार है,बैठे है राहों पर निगाहें लगा के,और दिल बेकरार है।।करवा चौथ की शुभकामनाएं।।करवा चौथ की शुभकामनाएं
करवा चौथ पर शुभ संयोग
इस साल करवा चौथ पर बहुत शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ सिद्धि योग बन रहा है। इसके साथ ही इस दिन कन्या राशि में शुक्र और बुध ग्रह की युति हो रही है जिसके कारण लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited