Happy Karwa Chauth 2023 Wishes Quotes, Images: बात अगर मोहब्बत की है...चांद सी खूबसूरत पत्नी को करवा चौथ पर भेजें प्यारभरे मेसेज, देखें शानदार कोट्स, विशेज, मेसेज

Happy Karwa Chauth 2023 Wishes Quotes, Images, Status in Hindi: करवा चौथ के प्यारे से अवसर पर चांद सी खूबसूरत मिसेज संग ये मोहब्बत भरी बातें जरूर शेयर करें। देखें करवा चौथ कब है, करवा चौथ की बधाई संदेश, फोन पर भेजें करवा चौथ स्पेशल कोट्स, मेसेज, शायरी जिसे पढ़ आपकी सुहागिन पत्नी के चेहरे पर चांद सी चमक जगमगा उठेगी।

Karwa Chauth details, karwa chauth wishes in hindi, karwa chauth shayari quotes

Happy karwa chauth 2023 quotes wishes in hindi shayari for karva chauth happy karwa chauth message

Happy Karwa Chauth 2023 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: करवा चौथ का दिन हर सुहागिन के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है। पति की लंबी उम्र और खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना करने के लिए इस दिन विवाहित महिलाएं पितदेव के नाम का व्रत रखती हैं। इस प्यारे से दिन पर अगर आप भी मिसेज से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, और उन्हें करवा चौथ की ढेर सारी बधाई देना चाहते हैं। तो उनके फोन पर भर झटपट भेज दीजिए करवा चौथ स्पेशल कोट्स, विशेज, मेसेज, जिन्हें पढ़ आपकी दुल्हन का चेहरा चमक उठेगा।

करवा चौथ की बधाई, Karwa Chauth 2023 Wishes, Quotes in Hindi

1. बात अगर मोहब्बत की है,

तो जज़्बा बराबरी का होगा…

जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से,

तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा।

Happy Karwa Chauth Dear

2. आज फिर आया है मौसम प्यार का,

ना जाने कब होगा दीदार चांद का,

पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,

आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।

Happy Karwa Chauth Jaanu

3. चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ

तुम्हारी सलामती की,

आपको लग जाए मेरी उमर,

यहीं करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं।

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

4. चांद सी महबूबा होगी, ऐसा मैने सोचा था..

चांद सी पत्नी को भेजे ये शानदार गाना..

5. हाथों में पूजा की थाली, आईं रात सुहागों वाली

हैप्पी करवा चौथ बेबी..

6. करवा चौथ का ये त्योहार,

आए और लाए खुशियां हजार,

यही है हमारी दुआ,

आप हर बार मनाएं यह त्योहार,

सलामत रहें आप और आपका परिवार।

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

7. करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले

बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

8. आज सजी हूं दुल्हन सी मैं, कब तुम आओगे पिया

अपने हाथों से पानी पिला के आप, कब गले लगाओगे पिया !

Happy Karwa Chauth Dear !

करवा चौथ पर मिसेज ये प्यारभरी विशेज पढ़ जरूर ही बहुत खुश हो जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited