Karwa Chauth par Shayari in Hindi: चांद की चमक के साथ, सांसों की महक के साथ...इन दिलकश शायरी से पार्टनर को कहें हैप्पी करवा चौथ

Karwa Chauth Wishes Shayari in Hindi: सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ खास महत्व रखता है। करवा चौथ प्रेम और समर्पण का त्योहार है, इसलिए इस खास अवसर पर पार्टनर एक-दूसरे को प्यार के प्रतीक करवा चौथ की खूबसूरत संदेशों के जरिए शुभकामनाएं देते हैं।

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Shayari in Hindi

Karwa Chauth 2024 Wishes Shayari in Hindi, (करवा चौथ शायरी ), Happy Karva Chuth Shayari Images, Photos, Wallpapers: सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत काफी मायने रखता है। हिंदू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत प्रत्येक वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस वर्ष करवा चौथ 20 अक्टूबर को पड़ा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ का व्रत अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि करवा चौथ व्रत को विधिपूर्वक रखने से पति की आयु लंबी होती है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं। लोग करवा चौथ की शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी शायराना अंदाज में अपने पार्टनर को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना देना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें करवा चौथ की शुभकामना शायरी हिंदी में:

1. चांद की चमक के साथ

सांसों की महक के साथ

श्रद्धा की रात लिए

विश्वास की सौगात लिए

पति की मंगल कामना लिए

आई है यह खास रात।

हैप्पी करवा चौथ डियर!

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Shayari

2. जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,

जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,

End Of Feed