Kiss Day 2024 Hindi Wishes: काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए... किस डे पर माशूका को भेजें ये 10 रोमांटिक हिंदी विशेज, शायरी, मैसेजेस, HD Photos
Kiss Day 2024 Hindi Wishes: वैलेंटाइन वीक का 7वां दिन किस डे, कपल्स के लिए बेहद स्पेशल होता है। आप अपने पार्टनर को इस दिन से संबंधित मैसेजेस, कोट्स, शायरी, फोटो आदि भेजकर उनको स्पेशल फील करा सकते हैं।
Kiss Day 2024 Hindi Wishes: किस डे पर माशूका को भेजें ये 10 रोमांटिक हिंदी विशेज।
Kiss Day 2024 Hindi Wishes: वैलेंटाइंस वीक के सातवें दिन किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है। किस डे, हग डे के अगले दिन और वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले आता है। दुनियाभर में हर साल किस डे 13 फरवरी यानी आज मनाया जा रहा है। कपल्स के लिए किस डे काफी स्पेशल होता है। इस साल किस डे मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। किस डे के दिन आप सुबह उठने के साथ ही अपने पार्टनर को इस दिन से संबंधित मैसेजेस, कोट्स (Kiss Day 2024 Wishes), स्टेटस, फोटो, विशेज, शायरी आदि भेजकर उनका दिन स्पेशल बना सकते हैं। आज हम आपके साथ किस डे के मैसेजेस (Kiss Day 2024 Messages), कोट्स, हिंदी विशेज, शायरी, फोटो आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी करके अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।
किस डे 2024 हिंदी विशेज (Kiss Day 2024 Hindi Wishes)
संबंधित खबरें
1. आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी किस डे 2024
2. काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
हैप्पी किस डे 2024
3. हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमें किस तो करो।
हैप्पी किस डे 2024
4. मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी किस डे डियर 2024
5. है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बांहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
हैप्पी किस डे डियर 2024
6. जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को ग़लत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए!
हैप्पी किस डे 2024
7. Kiss की कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss क्योंकि,
कर रहा हूं मैं तुझे बहुत Miss!
हैप्पी किस डे 2024
8. एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में कि,
तुझे सोचते रहना मेरी आदत बन गई!
9. हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
हैप्पी किस डे डियर 2024
10. आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने दे
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
हैप्पी किस डे डियर 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Republic Day Rangoli Design, गणतंत्र दिवस 2025 रंगोली LIVE: गणतंत्र दिवस के दिन खूब सजेगी तिरंगा झंडा वाली रंगोली, देखें चूड़ी और चावल से बनने वाली रिपब्लिक डे रंगोली डिजाइन की फोटो, 26 January Rangoli Designs Image
Republic Day 2025 Wishes Images, Hindi Quotes LIVE: सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा... 76वें गणतंत्र दिवस पर अपनों को दें खास अंदाज में बधाई, कहें दो शब्द और भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी और Photos
Shraddha Arya Beauty Tips: चांद सा चमकता है श्रद्धा आर्य का चेहरा, ऐसा गजब है प्रीता का स्किनकेयर रूटीन फॉलों करें ब्यूटी टिप्स
Top 5 Republic Day 2025 Rangoli Designs: देश के रंग में रंगेगा आंगन, गणतंत्र दिवस पर बनाएं ऐसी शानदार 5 रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट, सिंपल और Easy Rangoli Photo
Gantantra Diwas Par Shapath, भारत मेरा देश है प्रतिज्ञा: गणतंत्र दिवस पर क्या ली जाती है प्रतिज्ञा, 12 लाइन में लिखित है देश सेवा की कसम, पढ़ें नेशनल प्लेज के लिरिक्स हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited