Krishna Janmashtami 2024 Hindi Wishes Images, Status: श्री कृष्णा आएंगे आपके द्वार, कान्हा की भक्ति में डूबे इन कोट्स, शायरी, श्लोक और तस्वीरों से दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye, Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages, Pics in Hindi: हिंदू धर्म में खास महत्व रखने वाला जन्माष्टमी का पर्व आ गया है। कृष्णभक्त कान्हा के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। कृष्ण मंदिरों में बांसुरीवाले के भजन गूंज रहे हैं। जन्माष्टमी के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए आप अपनों को शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश, कोट्स, स्टेटस, शायरी और तस्वीरें हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में:

Krishna23

Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, Shayari

Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: कृष्ण भक्तों का इंतजार खत्म हो चुका है। उन्हें जिस पर्व का इंतजार सालभर रहता है वो जन्माष्टमी का खास त्योहार आ गया है। भगवान कृष्ण के मंदिरों में रौनक अपने पूरे शबाब पर है। मंदिर दुल्हन की तरह सजे हैं। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है। माना जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु में कृष्ण के रूप में धरती पर अपना आठवां अवतार लिया था। यह पर्व हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस खास अवसर पर लोग ना सिर्फ भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं बल्कि अपनों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजनों की जन्माष्टमी को खास बनाना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश, कोट्स, स्टेटस, शायरी और तस्वीरें :

Happy Janmashtami Shayari Wishes in Hindi

Happy Janmashti Sanskrit Wishes

Happy Janmashtami Wishes in Hindi

आपके आँगन खुशियों की बारात आए, इस जन्माष्टमी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो, सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुश रहे आप सदा आपके यश का विस्तार हो, जन्माष्टमी के रंगों में रंगा सारा संसार हो।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके हौसले ही आपके सपनों की उड़ान बनें, सफलता आपके क़दमों के निशानों का पीछा करे।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Krishna Janmashtami Wishes for Friends

तुम्हारी हमारी मित्रता कृष्ण-सुदामा जैसी निरंतर बनी रहे।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरे संघर्षों में तुम्हारा खड़ा होना ऐसा है, जैसे सुदामा के संकटों में माधव खड़े हो गए हों।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

दही हांडी में तुम मेरा आधार बनते और मैं मटकी फोड़ता हूँ, तुम्हारे कंधों पर चढ़कर मैं खुशियों के किस्सों को ज़िंदगी में मिली सांसों से जोड़ता हूँ।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरी प्यारी सहेली! तुम आना मेरे आँगन में, हम दोनों हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Janmashtami Wishes in Sanskrit

ईश्वरः परमः कृष्णः सच्चिदानन्दविग्रहः।

अनादिरादिर्गोविन्दः सर्वेकारणकारणम् ॥

भावार्थ : भगवान तो कृष्ण हैं, जो सच्चिदानन्द स्वरुप हैं। उनका कोई आदि नहीं है, क्योंकि वे प्रत्येक वस्तु के आदि हैं। भगवान गोविंद समस्त कारणों के कारण हैं।

मन्दं हसन्तं प्रभया लसन्तं जनस्य चित्तं सततं हरन्तम्।

वेणुं नितान्तं मधु वादयन्तं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि॥

भावार्थ : मृदु हास्य करनेवाले, तेज से चमकनेवाले, हमेशा लोगों का चित्त आकर्षित करने वाले, अत्यंत मधुर बासुरी बजानेवाले बालकृष्ण का मैं मन से स्मरण करता हूँ।

वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर मर्दनम्।

देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्॥

भावार्थ : मैं वसुदेव पुत्र, देवकी के परमानन्द, कंस और चाणूर जैसे दैत्यों का वध करने वाले,

समस्त संसार के गुरू भगवान कृष्ण को वन्दन करता हूँ।

दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसंभवम्।

भावार्थ: प्रतिदिन नए रूप में, नंदकुमार को मेरा प्रणाम।

सुखवसाने त्विदमेव सारं दुखवसाने त्विदमेव गयम्।

देहावसाने त्विदमेव जप्यं गोविंद दामोदर माधवेति॥

भावर्थ: सुख के अंत में यही सार है, दुख के अंत में यही गाने उपयुक्त हैं और शरीर का अंत होने के समय भी यही मंत्र जपने योग्य है। कौन सा मंत्र? यही कि 'हे गोविंद!' हे दामोदर! हे माधव!'

कृष्णात् परं किमपि तत्त्वमहं न जाने।

मैं भगवान कृष्ण के अलावा किसी अन्य तत्व को नहीं जानता।

भगवान् कृष्णः भवन्तं भवतः कुटुम्बं च प्रीणातु।

कृष्णजन्माष्टम्याः अवसरे भवतः कुटुम्बस्य च कृते अहम् आनन्दं सौहार्दं समृद्धिं च कान्क्ष्ये।

भावार्थ: भगवान कृष्ण आप और आपके परिवार पर अपनी कृपा बरसाएँ। मैं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आपके और आपके परिवार के लिए सुख, सद्भाव और समृद्धि की कामना करता हूँ।

करारविन्देन पदारविन्दं मुखारविन्दे विनिवेशयन्तम् ।

वटस्य पत्रस्य पुटेशयानं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि ॥

भावार्थ: मैं अपने मन में बालक मुकुन्द (भगवान कृष्ण) को स्मरण करता हूँ जो कमल जैसे हाथों और कमल जैसे पैर के अँगूठे को मुँह में पकड़े हुए अर्थात् उसे चूसते हुए वट वृक्ष के पत्तों पर सो रहे हैं।

Happy Janmashtami Wishes in English

May the occasion of Janmashtami be the day to bring into our lives many more joys and blessings of Krishna. Happy Janmashtami

I pray to Lord Krishna to always shower you with his choicest blessings and empower you with strength to follow the right path in life. Happy Janmashtami

May the celebrations of Janmashtami be full of feasts, fasting and lots of good times with dear ones. Warm wishes on Janmashtami to you. Happy Janmashtami

Warm greetings on Krishna Janmashtami to you. May this special occasion be full of high spirits and celebrations for you and your loved ones. Happy Janmashtami

Happy Janmashtami Wishes Shayari

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारे

हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हृदय से

शुभकामना एवम् बधाई।

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल

मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं

आप खुशियों के दीप जलाएं

परेशानी आपसे आंखे चुराए

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

हाथी घोड़ा पालकी

जय कन्हैया लाल की

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

गोकुल में उनका निवास

करते हैं गोपियों के संग रास

देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया

ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया

जन्माष्टमी मंगलदायक हो

माखन चोर नंद किशोर

बांधी जिसने प्रीत की डोर

हरे कृष्ण हरे मुरारी

पूजती जिन्हे दुनिया सारी

आओ उनके गुण गाएं

सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं

हैप्पी जन्माष्टमी !

बता दें कि भगवान विष्णु ने धरती पर बढ़ रहे पाप और मथुरा के राजा कंस के अत्याचार को मिटाने के लिए भदगवान कृष्ण के रूप में देवकी और वासुदेव के घर जन्म लिया था। कृष्ण का जन्म कंस के जेल की काल कोठरी में हुआ था। इसी कारण से पुलिस वाले जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited