Happy Labour Day 2023 Shayari, Wishes: मजदूर दिवस पर अपनों को दें बधाई, मोबाइल पर भेजें ये मैसेजेस, विशेज और कोट्स

Happy Labour Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images: मजदूरों के अधिकारों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और उनकी उपलब्धियों को चिह्नित करने के लिए हर साल ये दिन मनाया जाता है। काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 1977 में इसे लेकर आंदोलन शुरू किया गया था।

Happy Labour Day, Labour Day, Happy Labour Day 2023

Happy Labour Day Shayari 2023: मजदूर दिवस की शायरी।

Happy Labour Day 2023 Wishes, Shayari, Status, Messages, Photos: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (Labour Day 2023) हर साल 1 मई को भारत समेत दुनियाभर में मनाया जाता है। मजदूरों के अधिकारों (Labour Day) के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और उनकी उपलब्धियों को चिह्नित करने के लिए हर साल ये दिन मनाया जाता है। काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 1977 में इसे लेकर आंदोलन शुरू किया गया था। अगर आप भी किसी अपने को मजदूर दिवस (Happy Labour Day 2023 Wishes) की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी, विशेज, बधाई संदेश, मैसेजेस लेकर आए हैं। आप इन्हें यहां से कॉपी करने किसी अपने को मजदूर दिवस की बधाई दे सकते हैं।

मजदूर दिवस की शायरी, विशेज, मैसेजेस (Happy Labour Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages)

मैं मजदूर हूं, मजबूर नहीं,

यह कहने में मुझे शर्म नहीं,

अपने पसीने की खाता हूं,

मैं मिटटी को सोना बनाता हूं,

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं।

जिन लोगो को अपने परिश्रम पर विश्वास होता है,

वे लोग कभी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते है।

Happy Labour Day

जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर है,

जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर है,

वो और कोई नहीं साहब,

लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है।

Happy Labour Day !

अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता है,

मजदूर खाकर सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है,

मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

परेशानियां बढ़ जाए तो इंसान मजबूर होता है,

श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है,

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं।

किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर हैं हम,

बस इतना समझ लीजिये कि मजदूर हैं हम,

मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं।

इस शहर में मजदूर जैसा दर-बदर कोई नहीं,

जिसने बनाएं सबके घर,

उसका कोई पक्का घर नहीं !

Happy Labour Day

कोई खेत में है कोई दफ्तर में,

कोई नौकर में कोई अफसर में,

मजदूर हैं सब मजदूर यहां,

कोई हर दिन है कोई अवसर में

श्रमिक दिवस की बधाई

जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर हैं,

जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर हैं,

वो और कोई नहीं साहब...

लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है।

Happy Labour Day

भगवान ने हमें काम करने के लिए भेजा है

और जीवन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक

हमें भगवान काम देना बंद नहीं करता।

मजदूर दिवस की बधाई।

मेहनत एक मात्र प्रार्थना है,

जिसका फल एक ना एक दिन,

प्रकृति जरूर देती है।

मजदूर दिवस की बधाई।

मजदूरों की होती है बस एक इच्छा,

अपने परिवार की खुशी और बच्चों की शिक्षा।

मजदूर दिवस की बधाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Top 5 Mehndi Design Photo Sakat Chauth 2025 गणेश जी के आशीर्वाद से भर जाएगा जीवन सकट चौथ पर रचाएं ऐसी खास मेहंदी देखें Simple Easy Mehndi Design Photo

Top 5 Mehndi Design Photo Sakat Chauth 2025: गणेश जी के आशीर्वाद से भर जाएगा जीवन, सकट चौथ पर रचाएं ऐसी खास मेहंदी, देखें Simple, Easy, Mehndi Design Photo

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes Images Quotes Live शुभ होगा पूरा साल मकर संक्रांति की सुबह फैमिली-फ्रेंड्स को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश देखें 100 हिंदी विशेस और Photos बरसेगा भगवान सूर्य का आशीर्वाद

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes, Images, Quotes Live: शुभ होगा पूरा साल, मकर संक्रांति की सुबह फैमिली-फ्रेंड्स को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश, देखें 100+ हिंदी विशेस और Photos, बरसेगा भगवान सूर्य का आशीर्वाद

वो शायर जिसने राष्ट्रपति को गलत उर्दू पर टोका तो कैंसिल हो गया सीमेंट एजेंसी का परमिट नेहरू ने रोका फिर भी चले गए पाकिस्तान

वो शायर जिसने राष्ट्रपति को गलत उर्दू पर टोका तो कैंसिल हो गया सीमेंट एजेंसी का परमिट, नेहरू ने रोका फिर भी चले गए पाकिस्तान

Kaifi Azmi Shayari दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं पढ़ें यादों की बर्क में लिपटे कैफ़ी आज़मी के ये 21 चुनिंदा शेर

Kaifi Azmi Shayari: दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं.., पढ़ें यादों की बर्क में लिपटे कैफ़ी आज़मी के ये 21 चुनिंदा शेर

Sankranthi Muggulu New Designs 2025 पतंग से सजाएं घर का आंगना यहां देखें मकर संक्रांति के लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स

Sankranthi Muggulu New Designs 2025: पतंग से सजाएं घर का आंगना, यहां देखें मकर संक्रांति के लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited