Happy Lohri 2024 Hindi Shayari, Wishes: मूंगफली दी खुशबु, ते गुड़ दी मिठास... शायराना अंदाज में पंजाबी दोस्तों को कहें हैप्पी लोहड़ी
Happy Lohri 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: लोहड़ी की धूम पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिलती है। यह पंजाबियों का प्रमुख त्योहार माना जाता है।
Happy Lohri
Happy Lohri 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: लोहड़ी (Lohri) का त्योहार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। भारत में इस त्योहार की धूम पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिलती है। यह पंजाबियों का प्रमुख त्योहार माना जाता है। इस उत्सव के दौरान खुले आसमान के नीचे आग जलाई जाती है और इसी बीच लोग पर्व को मनाते हैं। पंजाब में इस त्योहार की अलग ही धूम देखने को मिलती है। इसे यहां नई फसलों से जोड़कर धूम धाम के साथ मनाया जाता है। हर साल लोहड़ी का त्योहार मकर संक्राति से एक दिन पहले मनाई जाती है। इस साल लोहड़ी 14 जनवरी को मनाई जाएगी। इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाईयां भी देते हैं। अगर आप भी अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो लोहड़ी की ये शायरी, कोट्स, मौसेज, स्टेट्स, शायरी भेज सकते हैं।
Happy Lohri Greetings in Hindi
Happy Lohri 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा संदेश और आपको हैप्पी लोहड़ी कहने आया हूं!
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी, सरसों दा साग
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार
Happy Lohri 2024!
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!
Happy Lohri 2024!
पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार
लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्या,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार!
तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डालें रंग
हो जायें सब संग-संग और उड़ायें पतंग
लोहड़ी का त्यौहार!
लोरी का प्रकाश
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दें
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो
हैप्पी-लोहड़ी 2024!
सूर्य को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
हमारी तरफ से आपको
लोहड़ी मुबारक!
हैप्पी-लोहड़ी 2024!
न सोना चाहिए
ना चांदी चाहिए
लोहड़ी के त्यौहार में
हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए
हैप्पी लोहड़ी!
गुड़ हम है और तील हो आप
मिठाई हम है और मिठास हो आप
हर दिन हम करते हैं आपका जाप
लोहड़ी आते और नाम आपके लेते
हो जाती है त्यौहार की शुरुआत
Happy Lohri 2024!
मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहरी का यही शुभ पैगाम
हैप्पी लोहड़ी 2024!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited